कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके बल्‍लेबाज ने बनाई क्रिकेट से दूरी, नजरअंदाज किए जाने के बाद उठाया बड़ा कदम

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके बल्‍लेबाज ने बनाई क्रिकेट से दूरी, नजरअंदाज किए जाने के बाद उठाया बड़ा कदम
डैरेन ब्रावो ने क्रिकेट से बनाई दूरी

Story Highlights:

डैरेन ब्रावो ने बनाई क्रिकेट से दूरी

वेस्‍टइंडीज टीम से थे बाहर

सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्‍ट

कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) की तरफ से आईपीएल में खेल चुके ड्वेन ब्रावो (Darren Bravo) के भाई डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. वेस्‍टइंडीज टीम से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे डैरेन ने रविवार को क्रिकेट से दूरी बनाने का ऐलान किया. डैरेन को घरेलू  क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्‍हें नेशनल टीम के चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया. जिससे वो काफी निराश थे और इसके बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर करके बताया कि उन्‍होंने क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला लिया है. उन्‍होंने लिखा कि किसी भी स्‍तर पर बातचीत की कमी के कारण उन्‍हें एक अंधेरे में छोड़ दिया गया.

 

केकेआर का रह चुके हैं हिस्‍सा

डैरेन ब्रावो 2017 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्‍सा थे. वेस्‍टइंडीज के लिए 2019 में डेब्‍यू करने वाले डैरेन 2022 के बाद से ही टीम से बाहर हैं. अहमदाबाद में भारत के खिलाफ उन्‍होंने अपना पिछला वनडे मैच खेला था. 56 टेस्‍ट मैचों में उनके नाम 3538 रन, 122 वनडे में 3109 रन और 26 टी20 मैचों में 405 रन है. 

 

ये भी पढ़ें-

मोहम्‍मद शमी ने नैनीताल में बचाई शख्‍स की जान, सड़क हादसे में चकनाचूर हो गई थी कार, Video

Exclusive: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद क्‍या रोहित शर्मा की जाएगी कप्‍तानी?

मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस से नहीं करेगी प्‍लेयर्स की अदला-बदली, बल्कि हार्दिक पंड्या के लिए देगी इतने करोड़?