हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी लगभग तय है. हालांकि उनके गुजरात टाइटंस से मुंबई में ट्रेड पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, मगर जल्द ही उनके ट्रेड का ऐलान किया जा सकता है. मुंबई ऑल कैश डील में पंड्या को ट्रेड कर रही है, ऐसे में उनकी वापसी के लिए कुछ प्लेयर्स को रिलीज किया जा सकता है. दरअसल पिछले ऑक्शन के बाद मुंबई के पर्स में सिर्फ 0.05 करोड़ रुपए ही बचे हैं. अगले महीने होने वाली नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी को पर्स में 5 करोड़ रुपये मिलेंगे. ऐसे में पंड्या के लिए मुंबई को अपने कुछ प्लेयर्स रिलीज करने की जरूरत होगी.
पंड्या की मुंबई में वापसी की खबर के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit sharma) की कप्तानी को लेकर भी चर्चा होने लगी है. दरअसल बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस के साथ पंड्या का सफर कमाल का रहा है. पंड्या ने गुजरात को उसके डेब्यू सीजन में चैंपियन बनाया और फिर अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में फाइनल तक पहुंचाया. पंड्या की कप्तानी कमाल की रही. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठने लगा कि क्या पंड्या की वापसी के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान बने रहेंगे या नहीं.
पिछले 3 सीजन से मुंबई का खराब प्रदर्शन
रोहित बने रहेंगे कप्तान
सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ ही बने रहेंगे. वो कहीं नहीं जा रहे. वहीं फ्रेंचाइजी रोहित को कप्तान के रूप में ही देख रही है. हालांकि पंड्या भी कप्तानी को लेकर उनकी प्लानिंग का हिस्सा हैं, मगर पंड्या को मुंबई इंडियंस फ्यूचर कप्तान के रूप में देख रही है. आईपीएल 2024 में रोहित ही मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.