कुमार संगकारा पर फिर राजस्थान का भरोसा, IPL 2026 के लिए थमाया हेड कोच का जिम्मा
पहले वनडे में अपने शानदार शतक के दौरान मिचेल को ग्रोइन में खिंचाव आ गया, जिससे वनडे सीरीज के बाकी मैचों में उनका खेलना संदिग्ध हो गया है. क्रिकइंफो के अनुसार वह स्कैन के लिए क्राइस्टचर्च में ही रहेंगे.
दूसरे वनडे से बाहर
मिचेल जांघ में तकलीफ के कारण वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए नेपियर नहीं जा पाएंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि इसके बजाय वह क्राइस्टचर्च में अपने बाएं ग्रोइन का स्कैन कराएंगे, जिससे सीरीज के बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता तय हो सकेगी. हेगले ओवल में वेस्ट इंडीज पर न्यूजीलैंड की सात रन की जीत में अपना 7वां वनडे शतक लगाते समय मिचेल को जांघ में तकलीफ हुई और वह दूसरी पारी के लिए मैदान पर नहीं लौटे.
हेनरी निकोल्स शामिल
वहीं इस बीच हेनरी निकोल्स को कवर के तौर पर टीम में वापस बुलाया गया है और वह सोमवार को नेपियर में टीम के साथ जुड़ेंगे. निकोल्स ने न्यूजीलैंड के लिए पिछल वनडे मैच इस साल अप्रैल में खेला था. इस बल्लेबाज ने फोर्ड ट्रॉफी में 76.50 की औसत से 306 रन बनाकर घरेलू रन-स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिसमें ओटागो और ऑकलैंड के खिलाफ पहले और तीसरे राउंड में लगातार दो शतक (117* और 138*) शामिल हैं.

