ILT20: डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ 93 रन ठोक कैपिटल्‍स की कराई प्‍लेऑफ में एंट्री, नाइट राइडर्स को 26 रन से चटाई धूल

ILT20: डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ 93 रन ठोक कैपिटल्‍स की कराई प्‍लेऑफ में एंट्री, नाइट राइडर्स  को 26 रन से चटाई धूल
डेविड वॉर्नर

Highlights:

दुबई कैपिटल्‍स ने इंटरनेशनल लीग T20 के प्‍लेऑफ में जगह बनाई.

कैपिटल्‍स ने नाइट राइडर्स को 26 रन से हराया.

डेविड वॉर्नर बने कैपिटल्‍स की जीत के हीरो.

डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ 93 रन ठोक दुबई कैपिटल्‍स की इंटरनेशनल लीग टी20 के प्‍लेऑफ में एंट्री करा दी है. वॉर्नर के दम पर कैपिटल्‍स ने करो या मरो मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स को 26 रन से हरा दिया. प्‍लेयर ऑफ द मैच वॉर्नर ने 57 गेंदों में नॉटआउट 93 रन मनाए. इस दौरान उन्‍होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्‍का लगाया. वॉर्नर के तूफान के दम पर कैपिटल्‍स  ने नाइट राइडर्स को 218 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में नाइट राइडर्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही बना पाई.

इस हार के साथ नाइट राइडर्स का इस लीग में सफर खत्‍म हो गया. 10 मैचों में तीन जीत और सात हार से छह अंकों के साथ वह सबसे नीचे छठे स्‍थान पर रही. जबकि कैपिटल्‍स के इस जीत से 9 मैचों में 10 अंक हो गए और प्‍लेऑफ में एंट्री कर ली. 9 मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ उनके 10 अंक है. नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ.

कैपिटल्‍स के बल्‍लेबाजों का तूफान

कैपिटल्‍स की टीम पहले बैटिंग करने उतरी.शे होप और डेविड वॉर्नर ने कैपिटल्‍स को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई. 8.5 ओवर में होप 24 गेंदों 36 रन बनाकर आउट हो  गए. इसके बाद वॉर्नर ने गुलबदीन नैब के साथ पार्टनरशिप की. नैब ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए. उनके पवेलियन लौटने के बाद रोवमैन पॉवेल एक रन बनाकर आउट हो गए.180 रन के स्‍कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद वॉर्नर को दसुन शनाका का साथ मिला. शनाका ने 12 गेंदों में 34 रन बनाए. वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. कैपिटल्‍स ने चार विकेट पर 217 रन बनाए.

जवाब में उतरी नाइट राइडर्स को जीत दिलाने के लिए एंड्रीस गौस, काइम मेयर्स ने काफी कोशिश की, मगर वह चूक गए.गौस ने 47 गेंदों में 78 रन बनाए. जबकि मेयर्स ने 29 गेंदों में 42 रन बनाए.जबकि कप्‍तान सुनील नरेन ने 8 गेंदों में नॉटआउट 22 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: 

अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक पर मुकेश अंबानी का रिएक्शन वायरल, 37वीं गेंद पर भारतीय ओपनर का सिंगल पूरा होते ही जबरदस्‍त अंदाज में मनाया जश्‍न , Video