अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक पर मुकेश अंबानी का रिएक्शन वायरल, 37वीं गेंद पर भारतीय ओपनर का सिंगल पूरा होते ही जबरदस्‍त अंदाज में मनाया जश्‍न , Video

अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक पर मुकेश अंबानी का रिएक्शन वायरल, 37वीं गेंद पर भारतीय ओपनर का सिंगल पूरा होते ही जबरदस्‍त अंदाज में मनाया जश्‍न , Video
अभिषेक शर्मा और मुकेश अंबानी

Highlights:

अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शतक ठोका.

उन्‍होंने सिंगल लेकर अपने 100 रन पूरे किए.

मुकेश अंबानी ने भी मनाया अभिषेक के शतक का जश्‍न.

अभिषेक शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में तूफानी शतक ठोक दिया. उन्‍होंने 37 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. अभिषेक 54 गेंदों में 135 रन ठोककर आउट हुए. भारतीय ओपनर ने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में बल्‍ले से गर्दा उड़ा दिया. उन्‍होंने महज 17 गेंदों में फिफ्टटी लगाकर पावरप्‍ले में टीम इंडिया  के स्‍कोर को 95-1 तक पहुंचा दिया था. इसके बाद तो वह बिल्‍कुल नहीं रुके और 37 गेंदों में शतक पूरा कर दिया. जिसमें 10 छक्‍के शामिल है.

अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने मुकेश अंबानी को भी हैरान कर दिया.अभिषेक शर्मा की इस आक्रामक बल्लेबाजी पर उनका रिएक्‍शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अभिषेक संजू सैमसन को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए  हैं. टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज  रोहित शर्मा हैं, जिन्‍होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था.

अभिषेक के नाम कमाल का रिकॉर्ड

अभिषेक टी20 क्रिकेट में सबसे  बड़ी पारी खेलने वाले  भारतीय बल्‍लेबाज भी बन गए हैं. उन्‍होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ  नाबाद 126 रन बनाए थे.अपनी  135 रन की पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के लगाए.इसके साथ ही वह एक टी20 पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं.

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनका यह फैसला जल्द ही गलत साबित हो गया. सैमसन ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और जोफ्रा आर्चर की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया.अगले ओवर में वह मार्क वुड का शिकार बने लेकिन इसके बाद तो मैदान पर तबाही मच गई. अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को धज्जियां उड़ा दी. अभिषेक ने  ब्रैडन कार्स के ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. जैसे ही उनका सिंगल पूरा हुआ, स्‍टैंड में बैठे देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपनी सीट से खड़े हो गए और तालियां बजाई.

ये भी पढ़ें: 

'गौती भाई चाहते थे कि...', अभिषेक शर्मा ने 5वें T20I के दौरान कैसे पूरी की युवराज सिंह की इच्छा, जीत के बाद किया खुलासा

गौतम गंभीर ने सीरीज जीत के बाद 'कन्कशन सबस्टीट्यूट' के सवाल पर जोस बटलर का उड़ाया मजाक, कहा- शिवम दुबे आज 4 ओवर फेंक देता

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने 135 रन ठोकने के बाद गौतम गंभीर का लिया नाम, कहा- जोफ्रा आर्चर और रशीद जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजो...