टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीत के बाद खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. भारत ने इंग्लैंड को आखिरी टी20 मुकाबले में 150 रन से हरा दिया. जीत के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने अभिषेक शर्मा और बीजीटी हार के बारे में भी बात की. हालांकि गौतम गंभीर ने इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की भी चुटकी ली और कहा कि आज के मैच में हम शिवम दुबे से 4 ओवर कराने वाले थे.
मैच के बाद अभिनव मुकुंद, पार्थिव पटेल और केविन पीटरसन से बात करते हुए गंभीर ने उनके सवालों का सीधा जवाब दिया और एक-एक करके सबकुछ साफ कर दिया. केविन पीटरसन ने इस दौरान कहा कि, मैंने नमन अवॉर्ड्स के दौरान ये देखा कि हर खिलाड़ी काफी खुश था. सभी जश्न मना रहे थे. एक दूसरे को गले लगा रहे थे. ये अलग तरह की टीम लग रही है. इसपर गंभीर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में तभी उथल-पुथल मचती है, जब टीम किसी सीरीज के दौरान संघर्ष कर रही होती है.
गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ड्रेसिंग रूम में मतभेद की अफवाहों को खारिज किया. हालांकि उन्होंने अफवाहों का खंडन नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि एक बार जब नतीजे भारत के पक्ष में आने लगते हैं, तो भारतीय क्रिकेट में सब कुछ सामान्य हो जाता है.
हम दुबे से आज 4 ओवर कराने वाले थे: गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा, "सभी ने एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेला है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक महीने पहले, कुछ और अफवाहें उड़ रही थीं और वो भारतीय क्रिकेट को लेकर थीं. जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं, तो ड्रेसिंग रूम के बारे में बहुत सी बातें कही जाती हैं. लेकिन एक बार जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं, तो चीजें अपने आप ठीक होने लगती हैं." उन्होंने कहा, "ये खिलाड़ियों का एक शानदार ग्रुप है. वे इसका लुत्फ उठाते हैं, वे अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं, उन्हें अपने देश के लिए खेलना पसंद है, और वे जानते हैं कि 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब है."
बता दें कि, हाल ही में, भारतीय टीम को चोटिल शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर उतारने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. पुणे में इस फैसले से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी नाराज हो गए थे. ऐसे में केविन पीटरसन द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने इसे हंसी में उड़ा दिया और कहा कि दुबे आज अपने पूरे ओवर फेंकने के लिए तैयार थे. ऑलराउंडर ने गेंद से कमाल दिखाया और अपने दोनों ओवरों की पहली गेंदों पर विकेट चटकाए. दुबे ने 2-0-11-2 के आंकड़े के साथ फिल सॉल्ट और जैकब बेथेल के विकेट चटकाए. दुबे के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने हंसते हुए कहा, "वह आज निश्चित रूप से चार ओवर फेंकते."
बता दें कि टी20 सीरीज खत्म करने के बाद टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: