PSL में खेलने को लेकर क्या डेविड वॉर्नर को भारतीय फैंस ने किया था ट्रोल? पाकिस्तान पहुंचते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया

PSL में खेलने को लेकर क्या डेविड वॉर्नर को भारतीय फैंस ने किया था ट्रोल? पाकिस्तान पहुंचते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया
पीएसएल में डेविड वॉर्नर

Story Highlights:

डेविड वॉर्नर कराची किंग्स के कप्तान हैं

वॉर्नर ने कहा कि वो नेशनल ड्यूटी के चलते पीएसएल नहीं खेल पाए

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वॉर्नर कराची किंग्स के कप्तान हैं और उनकी टीम को अपना पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान के खिलाफ खेलना है. मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं. पाकिस्तान सुपर लीग की चर्चा काफी ज्यादा होती है. लेकिन वॉर्नर अब तक अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. लेकिन चूंकी अब उन्होंने इंटनरेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया है. ऐसे में वो इस टी20 टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं दे रही मौका? टीम के बैटिंग कोच ने दे दिया जवाब, कहा - हम तभी इन लोगों को चुनेंगे...