IND A vs AUS A: कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भारत की ए टीम में वापसी करते हुए शतक लगा दिया. उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपना सातवां फर्स्ट क्लास शतक लगाया. गुरुवार के अपने 86 रन के स्कोर को आगे बढ़ते हुए पडिक्कल ने चौथे दिन यानी शुक्रवार की सुबह केवल 20 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनकी इस पारी से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी के 532/6 के विशाल स्कोर के करीब पहुंच. पडिक्कल ने इस दौरान अपने 3000 फर्स्ट क्लास रन भी पूरे किए. उन्होंने 74वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. 25 साल के पडिक्कल मई के बाद से केवल अपना दूसरा प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे हैं. वह आईपीएल 2025 में चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे.
टीम से बाहर
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपने टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक लगाने के बाद पडिक्कल 2024 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 केवल एक और मैच खेले थे. 23 गेंदों में जीरो पर आउट होने और दूसरी पारी में 25 रन बनाने के बाद पडिक्कल को बाकी मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद इस साल जून में भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें नजरअंदाज किया गया.
जुरेल के साथ बड़ी पार्टनरशिप
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पडिक्कल ने दूसरे दिन इंडिया ए के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के साथ मजबूत पार्टनरशिप की थी और पांचवें विकेट के लिए दोहरा शतकीय साझेदारी की. जुरेल ने 197 गेंदों में 140 रन बनाए. भारत ए ने चौथे दिन पहले सेशन में सात विकेट पर 520 रन बना लिए थे और वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से सिर्फ 12 रन ही दूर है.