साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराते हुए त्रिकोणीय टी20 सीरीज में जीत से आगाज किया. हरारे में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 141 रन ही बना सका. उसकी ओर से सिकंदर रजा ने कप्तानी पारी खेली और नाबाद 54 रन बनाए. उनके अलावा ब्रायन बेनेट (30) और रयान बर्ल (29) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. साउथ अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे 10 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. जवाब में प्रोटीयाज टीम ने 38 पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंद में 41 रन उड़ाते हुए साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया. कॉर्बिन बॉश (23) और रुबिन हरमन (45) ने नैया पार लगा दी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका का आगाज काफी खराब रहा. लुहान ड्रे प्रीटोरियस पारी की पहली ही गेंद पर रिचर्ड न्गारवा की गेंद पर आउट हो गए. दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स (11) भी ज्यादा देर नहीं टिके और न्गारवा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. कप्तान रसी वान डर डसन एक चौके व दो छक्के से 16 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे समय में ब्रेविस और हरमन ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 72 रन की साझेदारी हुई. इसमें ब्रेविस का योगदान 41 रन का रहा. इससे साउथ अफ्रीका 12वें ओवर में 110 पर पहुंच गया. हरमन ने 37 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 45 रन बनाए. बॉश ने 15 गेंद में तीन चौकों से 23 रन बनाते हुए मैच खत्म किया.
जिम्बाब्वे की बैटिंग में क्या हुआ
जिम्बाब्वे की बैटिंग में वेस्ली मधेवेरे सबसे पहले आउट हुए. वे नौ गेंद खेलने के बाद हिट विकेट हो गए. क्लाइव मडांडे आठ रन बनाने के बाद न्काबायोम्जी पीटर की गेंद पर बोल्ड हो गए. ब्रायन बेनेट अच्छे रंग में दिख रहे थे लेकिन चार चौकों से 30 रन बनाने के बाद लिंडे के पहले शिकार बने. सिकंदर ने बर्ल के साथ मिलकर जिम्बाब्वे को संभाला. दोनों ने 66 रन की साझेदारी की. जिम्बाब्वे के कप्तान ने 38 गेंद में तीन चौकों व दो छक्के से 54 रन बनाए. बर्ल ने तीन चौकों व एक छक्के से 29 रन की पारी खेली. निचले क्रम में ताशिंगा मुसेकिवा (9) और टॉनी मुन्योंगा (0) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए.