डेवाल्ड ब्रेविस का टी20 में धूम धड़ाका, 41 गेंदों में ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले अफ्रीकी बैटर

डेवाल्ड ब्रेविस का टी20 में धूम धड़ाका, 41 गेंदों में ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले अफ्रीकी बैटर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस

Story Highlights:

डेवाल्ड ब्रेविस ने शतक ठोक दिया है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में ऐसा करने वाले वो पहले अफ्रीकी बैटर हैं

डेवाल्ड ब्रेविस का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोकने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बैटर बन चुके हैं. 22 साल का ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आया और 41 गेंदों पर शतक उड़ा दिया. ब्रेविस से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था जिन्होंने 62 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए थे. उन्होंने ये कमाल साल 2016 में किया था.

क्रीज पर आते ही ब्रेविस का बवाल

ब्रेविस उस वक्त क्रीज पर आए जब 5वें ओवर में अफ्रीकी टीम ने एडन मार्करम को गंवा दिया. इसके बाद एक और विकेट गिरा और अफ्रीकी टीम का स्कोर 57 रन पर 3 विकेट हो गया. इसके बाद ब्रेविस ने बल्ले से हल्ला बोला और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. ब्रेविस ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. ब्रेविस ने पहले 25 गेंदों पर अर्धशतक और फिर 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. 

9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ब्रेविस ने 30 की ज्यादा की औसत के साथ 220 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 190 का है. ब्रेविस ने साल 2023 में अपना टी20 डेब्यू किया था. ब्रेविस अंत तक नाबाद रहे. इस बैटर ने 56 गेंदों पर 125 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 12 चौके लगाए. ब्रेविस के अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. स्टब्स ने 31 रन ठोके. इस तरह अफ्रीकी टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 218 रन बनाए.

'मैंने बेस्ट सीट से देखी मोहम्मद सिराज की यॉर्कर', खिलाड़ियों के बाद अंपायर भी हुआ भारतीय पेसर की गेंदबाजी का दीवाना, पोस्ट की स्पेशल फोटो