7000 से ज्यादा रन, 500 प्लस विकेट, टीम इंडिया में जगह नहीं, सेलेक्टर्स हैरान
जुरेल ने फरवरी 2024 में राजकोट में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उसमें टीम इंडिया को 434 रन से जीत मिली थी. इसके बाद भारत ने रांची में इंग्लैंड को पांच विकेट, धर्मशाला में पारी व 64 रन, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन, दी ओवल में इंग्लैंड को छह रन, अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज को पारी व 140 रन और दिल्ली में सात विकेट से हराया.
ध्रुव जुरेल ने लगातार टेस्ट जीतने में किसका रिकॉर्ड तोड़ा
जुरेल ने डेब्यू से के बाद से लगातार टेस्ट जीतने में भुवनेश्वर कुमार का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने लगातार छह टेस्ट जीते थे. उनके बाद विनोद कांबली, राजेश चौहान, करुण नायर के नाम है जिन्होंने लगातार चार टेस्ट जीते थे.