इंग्लैंड ने 342 रन के अंतर से जीत के साथ भारतीय टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. टीम इंडिया ने 2023 में श्रीलंका को 317 रन के अंतर से हराया था. साउथ अफ्रीका के पिछले 15 दिन में दूसरी बार वनडे में बड़े मार्जिन से हार मिली. अगस्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो वनडे जीतने के बाद आखिरी मुकाबले में उसने 431 रन बनाने दिए. फिर रनों का पीछा करते हुए 155 पर घुटने टेक दिए. इससे उसे 276 रन की हार मिली. वह अब साउथ अफ्रीका की दूसरे सबसे बड़ी वनडे हार है.
इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर गरजा
पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने तूफानी खेल दिखाया. स्मिथ और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. डकेट 31 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद स्मिथ और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. स्मिथ 48 गेंद में नौ चौकों व एक छक्के से 62 रन बनाए. इसके बाद आए बेथेल ने रनों की गति को तेज किया. उनके और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 182 रन की पार्टनरशिप हुई.