ENG vs SA: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन से धोया, 414 बनाकर 72 पर समेटा, वनडे में सबसे बड़ी जीत का भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

ENG vs SA: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन से धोया, 414 बनाकर 72 पर समेटा, वनडे में सबसे बड़ी जीत का भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
ENG vs SA

Story Highlights:

इंग्लैंड की तरफ से जैकब बैथेल ने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक लगाया.

जो रूट ने वनडे करियर का 19वां शतक उड़ाया.

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा चोट की वजह से बैटिंग को नहीं उतरे.

𝗔𝘀𝗶𝗮 𝗰𝘂𝗽 2025: भारतीय टीम का एशिया कप में खेल रही टीमों के खिलाफ कैसा है जीत-हार का रिकॉर्ड, इस देश के सामने है बुरा हाल

इंग्लैंड ने 342 रन के अंतर से जीत के साथ भारतीय टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. टीम इंडिया ने 2023 में श्रीलंका को 317 रन के अंतर से हराया था. साउथ अफ्रीका के पिछले 15 दिन में दूसरी बार वनडे में बड़े मार्जिन से हार मिली. अगस्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो वनडे जीतने के बाद आखिरी मुकाबले में उसने 431 रन बनाने दिए. फिर रनों का पीछा करते हुए 155 पर घुटने टेक दिए. इससे उसे 276 रन की हार मिली. वह अब साउथ अफ्रीका की दूसरे सबसे बड़ी वनडे हार है.

इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर गरजा

 

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने तूफानी खेल दिखाया. स्मिथ और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. डकेट 31 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद स्मिथ और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. स्मिथ 48 गेंद में नौ चौकों व एक छक्के से 62 रन बनाए. इसके बाद आए बेथेल ने रनों की गति को तेज किया. उनके और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 182 रन की पार्टनरशिप हुई.

श्रीलंका ने एशिया कप से पहले विरोधियों के लिए बजाई खतरे की घंटी, 14 गेंद पहले चेज किया 191 का लक्ष्य, जिम्बाब्वे को 8 विकेट से पीटा