Ben Stokes : इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान दौरे पर पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद बाकी के दो मैचों में बुरी तरह हार मिली. इस दौरान इंग्लैंड को जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार मिली. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के घर में चोरी भी हो गई है. इसको जानकारी खुद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दी है. स्टोक्स ने बताया कि जब वह पाकिस्तान दौरे पर रहे तो कैसे एक नकाबपोश गिरोह ने उनके घर में घुसकर चोरी की है.
बेन स्टोक्स ने क्या कहा ?
बेन स्टोक्स के घर में जब चोरी हुई तो वह पाकिस्तान के मुल्तान में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे. स्टोक्स ने अपनी अपील में लिखा,
इस अपराध की सबसे बुरी चीज ये है कि जब इसे अंजाम दिया गया. उस समय मेरी पत्नी क्लेयर और दोनों बच्चे मौजूद थे. शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ. हम बस यही सोच सकते हैं कि स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी. मैं चोरी हुई कुछ चीजों की तस्वीर शेयर कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि उन्हें पहचाना जा सकता है. मैंने अपनी बहुमूल्य संपत्ति खो दी है. लेकिन तस्वीरें शेयर करने का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को पकड़ना है, जिन्होने इस चोरी को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: