EXCLUSIVE | 'मैं मरना चाहता हूं' वाले कमेंट पर भड़के योगराज सिंह, कहा - युवराज हर महीना 50 हजार...

EXCLUSIVE | 'मैं मरना चाहता हूं' वाले कमेंट पर भड़के योगराज सिंह, कहा - युवराज हर महीना 50 हजार...
पूुर्व क्रिकेटर युवराज सिंह अपने पिता योगराज सिंह के साथ (Photo: ITG)

Story Highlights:

योगराज सिंह का बड़ा खुलासा

युवराज सिंह से हर महीने मिलते हैं 50 हजार रुपये

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सोशल मीडिया मे चर्चा का विषय बने रहते हैं. योगराज सिंह का एक बयान जिसमें उन्होंने कहा कि मैं मरना चाहता हूं, काफी वायरल हुआ और कई लोगों ने इसका अलग मतलब निकाला. जबकि योगराज ने ये बयान किसी अलग संदर्भ में दिया था. लेकिन जब इसे अलग तरीके से पेश किया गया तो अब योगराज सिंह भड़क उठे और उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि युवराज हर महीना मेरे अकाउंट में 50 हजार रुपये भेजता है.

योगराज सिंह ने क्या कहा ?

योगराज सिंह के इसी इमोशनल बयान को इस तरह से पेश किया गया कि वह अपने परिवार से परेशान होकर मरना चाहते हैं। जिस पर योगराज भड़क उठे और उन्होंने स्पोर्ट्सतक से बातचीत में कहा,

कई लोगों ने पोस्ट किया कि योगराज सिंह मरना चाहता है. क्या आप सभी कैसे उल्लू के पट्टे हैं. मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया. मैं अपने परिवार और बच्चों, बहू, नाती-पोतों, परिवार के सभी लोगों से बहुत प्यार करता हूं. कोई भी जो मर्जी होती है लिख देता है. जो सही है उसे लिखना चाहिए और ये सब फर्जी चीजें नहीं फैलानी चाहिए. मेरे बच्चे मुझे बहुत प्यार करते हैं और युवराज हर महीना मुझे 50 हजार रुपये भेजता है.

युवराज सिंह बचपन मे स्केटर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता योगराज ने उनको देश का स्टार क्रिकेटर बनाया. युवराज सिंह ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह गेंद में छह छक्के लगाए. जबकि इसके अलावा भी केई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए और 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के हीरो भी रहे. युवराज हालांकि अपने पिता योगराज से अलग रहते हैं, जबकि उनके पिता सोशल मीडिया में छाये रहते हैं.

ये भी पढ़ें :-