'लड़का तो ब‍हुत बिंदास है, मगर...', पाकिस्‍तान दिग्‍गज का PCB की धज्जियां उड़ा देने वाला बयान, पूर्व बल्‍लेबाज ने फखर जमां को दी 'माफिया' से खुद को बचाने की सलाह

'लड़का तो ब‍हुत बिंदास है, मगर...', पाकिस्‍तान दिग्‍गज का PCB की धज्जियां उड़ा देने वाला बयान, पूर्व बल्‍लेबाज ने फखर जमां को दी 'माफिया' से खुद को बचाने की सलाह
फखर जमां बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे थे

Highlights:

फखर जमां ने बाबर आजम के सपोर्ट में एक पोस्‍ट किया था

फखर जमां को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया

बाबर आजम को टीम से बाहर किए जाने पर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना हो रही है. इंग्‍लैंड के हाथों घर में पहला टेस्‍ट गंवाने के बाद पाकिस्‍तान की नई चयन समिति ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को दूसरे और तीसरे टेस्‍ट से बाहर कर दिया. जिसके बाद कई क्रिकेटर्स बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे. सलामी बल्‍लेबाज फखर जमां भी बाबर के सपोर्ट में आए, जिस पर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी किया. जिसके बाद पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर बासित अली ने फखर जमां की तारीफ की. वहीं उन्‍हें आने वाली मुश्किलों से सतर्क भी किया है.  

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-  

फखर जमां को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, जिसका मतलब है कि पीसीबी में बैठे माफिया के कारण उनके लिए आने वाले दिन अच्छे नहीं होने वाले हैं. 

53 साल के पूर्व बल्‍लेबाज ने जमां को सलाह दी है कि उन्‍हें चेयरमैन मोहसिन नकवी से बात करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा- 

मुझे लगता है कि फखर को चेयरमैन मोहसिन नकवी से बात करनी चाहिए. वरना ये लोग उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देंगे. 


टेस्‍ट क्रिकेट से बाबर आजम को बाहर किए जाने के बाद फखर जमां ने इस स्थिति को विराट कोहली के खराब दौर से जोड़ा और कहा कि खराब दौर के बावजूद भारत ने अपने स्‍टार बल्‍लेबाज को बाहर नहीं किया था. जमां ने लिखा था- 

 बाबर आजम को टीम से बाहर किए जाने के बारे में सुनना चिंता की बात है. साल 2020 से 2023 तक खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत ने विराट कोहली को टीम से बाहर नहीं किया. उस समय विराट का एवरेज 19.33, 28.21 और 26.50 का रहा था. अगर हम हमारे प्रीमियर बल्लेबाज, जो पाकिस्‍तान के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं को किनारे करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये पूरी टीम को नकारात्मक मैसेज दे सकता है. इस पैनिक बटन को नजरअंदाज करने का अभी भी समय है. हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कमजोर करने के बजाय उनकी सुरक्षा पर फोकस करना चाहिए. 

जमां के कमेंट पर बासित अली ने कहा- 

लड़का तो बहुत बिंदास है, दिल में नहीं रखता बात, साफ बोल देता है. 

पाकिस्‍तानी सलामी बल्‍लेबाज जमां को 21 अक्टूबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है.