U-19 Asia Cup : बांग्लादेश को 76 रन पर ढेर करके टीम इंडिया बनी चैंपियन, पहली बार खिताब पर जमाया कब्जा

U-19 Asia Cup : बांग्लादेश को 76 रन पर ढेर करके टीम इंडिया बनी चैंपियन,  पहली बार खिताब पर जमाया कब्जा
एशिया कप फाइनल जीतने के बाद महिला टीम इंडिया

Story Highlights:

U-19 Asia Cup : महिला टीम इंडिया ने जीता खिताब

U-19 Asia Cup : बांग्लादेश को मिली हार

U-19 Asia Cup : एशिया कप जीती महिला टीम इंडिया

U-19 Asia Cup : मलेशिया में भारत ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया. अंडर-19 महिला एशिया कप का टी20 फॉर्मेट में पहली बार आयोजन हुआ और छह देशों के बीच होने वाले टूर्नामेंट में महिला टीम इंडिया चैंपियन बनकर सामने आई. क्वालालंपुर के मैदान में अंडर-19 महिला टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 117 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम 76 रन पर ढेर हो गई. जिससे महिला टीम इंडिया ने 41 रन की जीत के साथ खिताब अपने नाम किया. 


12 रन में बांग्लादेश के गिरे 5 विकेट 


118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 64 रन के स्कोर तक बांग्लादेश के पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी लेकिन उनकी टीम की कोई भी महिला बैटर पिच पर टिक नहीं सकी. जिससे बांग्लादेश की महिला टीम 76 रन पर ही सिमट गई. यानी 12 रन के भीतर उनकी टीम के पांच विकेट गिरे. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट आयुषी शुक्ला और दो-दो विकेट परुनिका सिसिदिया और सोनम यादव ने झटके. 

ये भी पढ़ें