26 साल के भारतीय बल्लेबाज का तहलका, ठोका तीसरा सबसे तेज लिस्ट ए शतक, बाल-बाल बचे मैक्गर्क-डिविलियर्स के रिकॉर्ड

26 साल के भारतीय बल्लेबाज का तहलका, ठोका तीसरा सबसे तेज लिस्ट ए शतक, बाल-बाल बचे मैक्गर्क-डिविलियर्स के रिकॉर्ड
अनमोलप्रीत सिंह

Highlights:

सबसे तेज लिस्ट ए शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर-मैक्गर्क (29) के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंद में शतक लगाया जो लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की ओर से रिकॉर्ड है.

भारतीय बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने लिस्ट ए क्रिकेट (50 ओवर) में तीसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया. पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड में यह कमाल किया. अनमोलप्रीत ने 35 गेंद में शतक लगाया जो लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की ओर से रिकॉर्ड है. उन्होंने 12 चौकों व नौ छक्कों की मदद से 115 रन की नाबाद पारी खेली जिससे पंजाब ने नौ विकेट से जीत दर्ज की. उसे जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला था और इसे महज 12.5 ओवर में हासिल कर लिया गया. 

अनमोलप्रीत ने 35 गेंद में शतक लगाते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 2009-10 में बड़ौदा की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंद पर शतक लगाया था. अनमोलप्रीत अब दुनिया में सबसे तेज लिस्ट ए शतक के मामले में केवल ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर-मैक्गर्क (29) और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31) से ही पीछे हैं. मैक्गर्क ने 2023-24 में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तस्मानिया के खिलाफ ऐसा किया था. वहीं डिविलियर्स ने 2014-15 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग में यह कमाल किया था. तब उन्होंने 44 गेंद में 149 रन की पारी खेल थी. यह वनडे इंटरनेशनल में आज भी सबसे तेज शतक है. उन्होंने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के 36 गेंद में शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था.

अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल ऑक्शन में रहे अनसॉल्ड

 

अनमोलप्रीत हालिया आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे. वे इससे पहले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं. लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी नहीं रहा. विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कजिन प्रभसिमरन सिंह (नाबाद 35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिलाई. प्रभसिमरन ने 25 गेंद में 35 रन की पारी खेली. पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा केवल 10 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश की टीम 164 रन पर आउट हो गई थी. पंजाब की तरफ से तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार और लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने तीन-तीन विकेट लिए.