'कोहली को बॉलिंग दो', रणजी मुकाबले में फैंस ने लगाए नारे, दिल्ली के कप्तान से लगाई गुहार, VIDEO वायरल

'कोहली को बॉलिंग दो', रणजी मुकाबले में फैंस ने लगाए नारे, दिल्ली के कप्तान से लगाई गुहार, VIDEO वायरल
रणजी मैच के दौरान विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली रेलवे के खिलाफ रणजी खेल रहे हैं

दिल्ली की टीम पहले फील्डिंग कर रही है

ऐसे में फैंस कोहली को बॉलिंग दो के नारे लगाने लगे

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली दिल्ली के लिए रणजी में हिस्सा ले रहे हैं. रेलवे के खिलाफ वो अपने होम ग्राउंड यानी की अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेल रहे हैं. एलीट ग्रुप डी में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चल रहा है. ऐसे में पहले दिन विराट कोहली को देखने के लिए इतनी ज्यादा भीड़ इक्ट्ठा हो गई जिसे देख सभी हैरान रह गए. मैदान पर कुल 15,000 फैंस इक्ट्ठा थे. विराट कोहली साल 2012 के बाद पहली बार रणजी मैच खेल रहे हैं. 

विराट कोहली की बैटिंग देखने के लिए ये फैंस पहुंचे थे लेकिन गुरुवार को उस वक्त सभी को निराश होना पड़ा जब आयुष बडोनी ने रेलवे को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. 

फैंस ने लगाए 'कोहली को बॉलिंग दो' के नारे

फैंस को जैसे ही पता चला कि दिल्ली की टीम पहले फील्डिंग कर रही तो भी फैंस विराट को मैदान पर देखने के लिए बेकरार थे. ऐसे में फैंस ने तभी जोर जोर से नारे लगाने शुरू कर दिए. सभी ये कहने लगे कि कोहली को बॉलिंग दो. इस दौरान हर फैन दिल्ली की टीम के कप्तान आयुष बडोनी से गुहार लगा ये कहना लगा कि कोहली को गेंदबाजी पर लाओ. 

बता दें कि 155 फर्स्ट क्लास मैचों में विराट कोहली ने कुल 3 विकेट लिए हैं. अब तक उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज को आउट नहीं किया है. लेकिन 295 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 5 विकेट और 125 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए हैं. 

कोहली ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी इंटरनेशनल विकेट लिया था. इस दौरान बेंगलुरु में मैच था और टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी. ऐसे में विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया था. ए़डवर्ड्स का कैच केएल राहुल ने लिया था. कोहली ने तीन ओवर फेंके थे और 13 रन देकर 1 विकेट लिए थे. 

दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबले की बात करें तो दिल्ली की टीम ने शानदार शुरुआत की जब टीम ने 21 रन के भीतर ही रेलवे के 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. अंचित यादव 7, विवेक सिंह 0 और सूरज अहूजा 14 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली की तरफ से सिद्धांत और नवदीप सैनी ने विकेट लिए. इस तरह रेलवे की टीम पहली पारी में 241 रन पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से उपेंद्र यादव ने सबसे ज्यादा 95 रन, वहीं कर्ण शर्मा ने 50 रन ठोके. वहीं दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नवदीप सैनी ने लिए. 
 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली की चर्चा के बीच केएल राहुल ने भी रणजी ट्रॉफी मैच में की बल्लेबाजी, जानिए 72 की स्ट्राइक रेट से कितने रन बनाए

उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई