स्टार भारतीय बैटर केएल राहुल की रणजी ट्रॉफी में 2 साल बाद वापसी हुई है. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रणजी खेल रहे हैं. रोहित शर्मा और अन्य क्रिकेटर्स पहले खेल चुके हैं. वहीं केएल राहुल बेंगलुरु में हरियाणा के खिलाफ और विराट कोहली रेलवे के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रहे हैं. इस बीच हर कोई जहां विराट के बैटिंग का इंतजार कर रहा है. वहीं केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए हैं. 32 साल के बल्लेबाज ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ सिर्फ 26 रन ठोके. पहली पारी में उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया.
विराट कोहली की चर्चा के बीच केएल राहुल ने भी रणजी ट्रॉफी मैच में की बल्लेबाजी, जानिए 72 की स्ट्राइक रेट से कितने रन बनाए
एक तरफ फैंस विराट कोहली को देखने के लिए बरकरार हैं. वहीं दूसरी ओर केएल राहुल की वापसी फ्लॉप साबित हुई है. राहुल सिर्फ 26 रन बनाकर हरियाणा के खिलाफ आउट हो गए.

Neeraj Singh
अपडेट:

रणजी मैच के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल