टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी जैसे कि विराट कोहली इन दिनों रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने में व्यस्त हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछला रणजी मुकाबला मुंबई के लिए खेल चुके हैं. हालांकि टीम इंडिया का असली टारगेट अगले माह होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है. जिसमें एक बार फिर से फैंस को कोहली और रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का एक्स फैक्टर कोहली, रोहित पर बुमराह नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को चुना.
एबी डिविलियर्स ने क्या कहा ?
पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव टीम इंडिया के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा और वहां पर स्पिनरों को मदद मिलती है. उस कंडीशन में कुलदीप यादव भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.
172 वनडे विकेट ले चुके हैं कुलदीप यादव
कुलदीप यादव की बात करें तो पिछले साल अक्टूबर माह में न्यूजीलैंड के सामने उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट भारत के लिए खेला था. इसके बाद कुलदीप इंजर्ड हो गए और उन्होंने हार्निया का ऑपरेशन करवाया था. अब कुलदीप यादव फिट होकर मैदान में वापसी को बेताब हैं और वह सबसे पहले 30 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. इसके बाद कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे. फिर वह टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलते हुए नजर आएंगे. कुलदीप यादव भारत के लिए अभी तक 106 वनडे मैचों में 172 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: