भारत में जारी रणजी ट्रॉफी के अंतिम राउंड में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे जांबाज खिलाड़ी जहां बल्ले से दमखम दिखाना चाहेंगे. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले फिट होने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए तैयार है. पिछले साल अक्टूबर माह से क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले कुलदीप यादव फिट होकर वापस आ चुके हैं और वह 30 जनवरी से उत्तर प्रदेश की टीम से रणजी ट्रॉफी मैच खेलते नजर आएंगे.
कुलदीप, कोहली और राहुल खेलेंगे मैच
कुलदीप यादव के अलावा 30 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में विराट कोहली (दिल्ली), केएल राहुल (कर्नाटक) और रियान पराग (असम) भी मैदान में उतरेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मुकाबले से अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे.
उत्तर प्रदेश की रणजी टीम :-
आर्यन जुयाल (कप्तान, विकेटकीपर), करण शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, जीशान अंसारी, कार्तिकेय जयसवाल, कार्तिक त्यागी, कुलदीप यादव.