सचिन तेंदुलकर करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी, 22 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज, इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच

सचिन तेंदुलकर करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी, 22 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज, इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच
शतक के बाद फैंस का धन्यवाद करते सचिन तेंदुलकर

Highlights:

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में हिस्सा लेंगे

सचिन भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टूर्नामेंट की शुरुआत 22 फरवरी, 2025 को होगी. इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज सहित छह टीमें भाग लेंगी. भारतीय फैंस के लिए यहां खुशखबरी है क्योंकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. इन मैचों का सीधा प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ-साथ कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर शाम 7:30 बजे से किया जाएगा. पूरे टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे.

सचिन करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले मैच में दिग्गज तेंदुलकर कुमार संगकारा की अगुआई वाली श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. तेंदुलकर ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट के लिए उत्साहित हैं. "आईएमएल क्रिकेट एक अलग लीग है जिसकी अपनी विरासत है. मैं खिलाड़ियों के साथ एक ऐसी लीग में मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जो बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होगी." बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला कुमार संगकारा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम के साथ खेलेगी. 

कुमार संगकारा ने इस टूर्नामेंट को लेकर कहा कि, "ये पूर्व क्रिकेटर्स के लिए खुद का टैलेंट दिखाने का शानदार मौका होगा. हम सभी बेहद ज्यादा उत्साहित हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां वे पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर से जी सकते हैं और प्रशंसकों से फिर से जुड़ सकते हैं.

इस फॉर्मेट के तहत होगा मैच

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग तीन जगहों पर खेले जाएंगे जिसमें नवी मुंबई, राजकोट और रायपुर शामिल हैं. वहीं फॉर्मेट की बात करें तो टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा जिसके बाद नॉकआउट चरण होगा. राउंड-रॉबिन चरण के दौरान, हर टीम पांच अन्य टीमों के खिलाफ एक मैच खेलेगी. राउंड-रॉबिन चरण के बाद सबसे अधिक अंक वाली चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. दो सेमीफाइनल के विजेता फिर 16 मार्च को रायपुर में फाइनल मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली ने चार साल में लगाए सिर्फ तीन टेस्‍ट शतक, फैब फोर में टॉप से सबसे नीचे स्‍थान पर फिसले

ICC T20I rankings: तिलक वर्मा बाबर आजम का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ कदम दूर, ट्रेविस हेड की नंबर वन की कुर्सी पर भी खतरा

वरुण चक्रवर्ती को इंग्‍लैंड के खिलाफ फाइफर लेने के बाद मिला इनाम, ICC टी20 रैंकिंग में लगाई 25 स्‍थान की छलांग, अब इस मुकाम पर पहुंचे