BCCI के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिंद्रा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने 84 साल की उम्र में नई दिल्ली में आखिरी सांस ली. वह एक अनुभवी एडमिनिस्ट्रेटर और भारतीय क्रिकेट के विकास में एक अहम व्यक्ति थे. बिंद्रा 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष रहे. उन्होंने 1978 से 2014 तक 36 सालों तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख के तौर पर भी काम किया, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन से रिटायरमेंट ले लिया था.
भारतीय क्रिकेट का टर्निंग पॉइंट
क्रिकेट ब्रॉडकास्ट पर दूरदर्शन की मोनोपॉली को खत्म करने के लिए 1994 में बिंद्रा की सुप्रीम कोर्ट याचिका एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई. उनके पक्ष में आए एक फैसले से उनके ग्रुप को ग्लोबल ब्रॉडकास्टर्स को लाने और भारत को इस खेल का सबसे बड़ा टेलीविज़न मार्केट बनाने में मदद मिली. भारतीय क्रिकेट को दुनिया की सबसे मजबूत और ताकतवर टीमों में शामिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले बिंद्रा के निधन से हर कोई शोक में हैं. BCCI ने X पर एक पोस्ट में कहा कि पूर्व अध्यक्ष आई एस बिंद्रा के निधन पर BCCI शोक व्यक्त करता है. बोर्ड की संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.
ICC चेयरमैन और पूर्व BCCI सचिव जय शाह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि पूर्व BCCI अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट प्रशासन के दिग्गज आई एस बिंद्रा के निधन पर गहरी संवेदनाएं. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करे.

