पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया. पाकिस्तान की सेलेक्शन कमिटी की इस बड़े फैसले के बाद काफी आलोचना हो रही है. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी बाबर को बाहर किए जाने पर पाकिस्तान को लताड़ा है और इसे बेवकूफी वाला फैसला करार दिया है. दरअसल बाबर आजम पिछले काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं. वो दिसंबर 2022 के बाद से इस फॉर्मेट में एक फिफ्टी तक नहीं लगा पाए.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी बाबर 30 और पांच रन ही बना सके थे. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा था. जिस वजह से दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली, अलीम डार, एनालिस्ट हसन चीमा, कप्तान और मुख्य कोच की सदस्यता वाली नई सेलेक्शन कमिटी ने उन्हें बाहर करने का बड़ा फैसला लिया. इस फैसले से हैरान वॉन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा-
तो पाकिस्तान काफी समय से नहीं जीता है. सीरीज में 1-0 से पिछड़ गए और बाबर आजम जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर करने का फैसला किया. मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट हैरानी से भरा है, लेकिन ये तो सबसे ऊपर है. बिल्कुल बेवकूफी भरा फैसला, जब तक कि उसने ब्रेक नहीं मांगा हो.
शाहीन और नसीम भी बाहर
पाकिस्तान को पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद नई सेलेक्शन कमिटी ने भूचाल लाने वाला फैसला लिया. टीम से सिर्फ बाबर आजम को ही बाहर नहीं किया गया, बल्कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह को बाहर कर दिया गया है. पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी रिलीज कर दिया गया है. दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में साजिद खान, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम और जाहिद महमूद को शामिल किया गया है.