भारत के लिए वर्ल्‍ड कप खेल चुके ऑलराउंडर की सड़क हादसे में मौत, क्रिकेट की दुनिया में पसरा मातम

भारत के लिए वर्ल्‍ड कप खेल चुके ऑलराउंडर की सड़क हादसे में मौत, क्रिकेट की दुनिया में पसरा मातम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मौत

Story Highlights:

राजेश बानिक ने त्रिपुरा के लिए 42 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले थे.

वह अंडर 19 वर्ल्‍ड कप का भी हिस्‍सा रहे थे.

भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्‍ड कप खेल चुके पूर्व ऑलराउंडर राजेश बानिक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वह 40 साल के थे. बीते दिन अधिकारियों ने पश्चिम त्रिपुरा के आनंदनगर में एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत की पुष्टि की. राजेश की मौत से क्रिकेट की दुनिया सदमे में हैं. राज्य क्रिकेट भी शोक में है. त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के सचिव सुब्रत डे ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर और अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयनकर्ता को खो दिया है. हम स्तब्ध हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

राजेश बानिक का करियर

12 दिसंबर, 1984 को अगरतला में जन्मे बानिक ने 2002-03 सीजन में त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्‍यू किया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग-ब्रेक गेंदबाज ने 42 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें 19.32 की औसत से 1,469 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक और 93 का का सर्वोच्‍च स्कोर शामिल था. उन्होंने 24 लिस्ट ए मैचों में भी हिस्सा लिया, जहां उन्होंने एक नाबाद शतक (101*) सहित 378 रन बनाएऔर राज्य के लिए 18 टी20 मैच खेले. उनका आखिरी फर्स्‍ट क्‍लास मैच नवंबर 2018 में कटक में ओडिशा के खिलाफ था. बाद में बानिक ने त्रिपुरा की अंडर-16 टीम के चयनकर्ता के रूप में काम किया और अपने खेल के दिनों के बाद भी खेल से जुड़े रहे.

इन स्‍टार्स क्रिकेटर्स के साथ खेले थे बानिक

अधिकारियों के अनुसार एक्‍सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद बानिक को अगरतला के जीबीपी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया. वह अंबाती रायुडू और इरफान पठान जैसे स्‍टार क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं. उन्‍हें वर्ल्‍ड चैलेंज 2000 के लिए भारत की अंडर 15 टीम में जगह मिली थी, जहां वह रायुडू और पठान के साथ खेले. उन्‍होंने उसी साल मलेशिया में हुए अंडर 1 क्रिकेट टूर्नामेंट में हांगकांग के खिलाफ हैट्रिक ली थी. भारत ने वो मैच 363 रन से जीता था. रोजर बिन्‍नी उस टीम के कोच थे.

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए महिला टीम इंडिया को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज