वर्ल्ड कप फाइनल के लिए महिला टीम इंडिया को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - निडर होकर...VIDEO

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए महिला टीम इंडिया को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - निडर होकर...VIDEO
गौतम गंभीर और महिला टीम इंडिया

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप फाइनल

गौतम गंभीर सहित मेंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिया मैसेज

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होना है. ऐसे में महिला टीम इंडिया को फाइनल के लिए मेंस टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह सहित सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी. गंभीर ने कहा कि निडर होकर खेलना और आप सभी ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है.

पूरे सपोर्ट स्टाफ की तरह से मैं महिला टीम इंडिया को आने वाले फाइनल के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा. गेम को एन्जॉय करो और निडर रहो, गलतियों से डरना नहीं है, आप सभी ने पूरे देश को पहले ही गौरवान्वित कर दिया है.

सूर्यकुमार यादव और बुमराह ने क्या कहा ?

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ऑल द बेस्ट, इस गेम को एन्जॉय करो और जो हो वही रहना. अक्षर पटेल ने भी कहा कि आप सभी जो करते आ रहे हो, वही करना है. बुमराह बोले कि वर्ल्ड कप फाइनल ज्यादा खेलने को नहीं मिलते तो इस मैच को एन्जॉय करो. अपना बेस्ट दो और बाकी सब अपने आप सही हो जाएगा. कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है. अर्शदीप सिंह ने कहा कि ट्रॉफी यहीं पर है और आपको बस उठाना है. रिंकू सिंह भी बोले कि गॉडस प्लान! भरोसा रखो और जीत के आना है.

घर में पहला वर्ल्ड कप जीतने का गोल्डन चांस

महिला टीम इंडिया की बात करें तो भारत में ही खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत की टीम इंडिया ने पहले सेमाइफाइनल और फिर फाइनल तक का सफर तय कर लिया है. महिला टीम इंडिया तीसरे वर्ल्ड कप फाइनलमें अब पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम करके भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास को सुनहरे अक्षरों से लिखना चाहेगी. जबकि दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका टीम पहली बार फाइनल खेलने उतरेगी तो वो भी पहली बार ट्रॉफी जीतना चाहेगी. अब महिला टीम इंडिया लेकिन अपने देश में ट्रॉफी जीतकर करोड़ों भारतीय फैंस के दिल मे जगह बनाना चाहेगी.

करुण नायर की टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कातिलाना फॉर्म जारी, लगातार दूसरे मैच में उड़ाया शतक