शुभमन गिल के T20I में फ्लॉप चलने से भड़के श्रीकांत, कहा - उसकी वजह से जायसवाल...

शुभमन गिल के T20I में फ्लॉप चलने से भड़के श्रीकांत, कहा - उसकी वजह से जायसवाल...
गौतम गंभीर और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल लगातार टी20 में फ्लॉप

यशस्वी जायसवाल टी20 टीम इंडिया से हैं बाहर

शुभमन गिल की जबसे टी20 टीम इंडिया में वापसी हुई है, उनका बल्ला लगातार इस फॉर्मेट में खामोश है. मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी20 में गिल 10 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने तो अब भारत के पूर्व सेलेक्टर और खिलाड़ी कृष्णमचारी श्रीकांत भड़क उठे. उनका मानना है कि उसको उपकप्तान किस आधार पर बनाया और उसकी वजह से यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हुए हैं.

वो गिल को अगले तीन मैचों से बाहर नहीं करने वाले. ये बात तय हो चुकी है कि गिल ही अगले साल टी20 वर्ल्ड कप मे उपकप्तान होंगे और उसे बाद टी20 कप्तान भी बनेंगे. वरना उनको और किस आधार पर उपकप्तान बनाया होगा.

श्रीकांत ने जायसवाल को लेकर क्या कहा ?

श्रीकांत ने आगे ये भी माना कि गिल की वजह से यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को टी20 टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. श्रीकांत ने आगे कहा,

यशस्वी जायसवाल टीम में नहीं है और वह इंतजार कर रहा है. गिल के शामिल होने से टीम इंडिया का बैलेंस पूरा खराब हो गया है और कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जगह फिक्स नहीं है और अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहा है. बस अच्छी बात यही है कि अगले साल वर्ल्ड कप भारत में है तो ये सभी बच जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

Women's WC : IND vs SA फाइनल पर बारिश का खतरा, अगर धुला मैच तो क्या रिजर्व डे का है प्लान? यहां जानें सब कुछ

करुण नायर की टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कातिलाना फॉर्म जारी, लगातार दूसरे मैच में उड़ाया शतक