टी20 टीम इंडिया से बाहर चलने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला जहां रणजी ट्रॉफी में गरजा. वहीं इंडिया ए सहित टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सरफराज खान लेकिन फ्लॉप निकले. रणजी ट्रॉफी के तीसरे मैच में राजस्थान के सामने जयपुर के मैदान में यशस्वी जायसवाल ने 67 रन की पारी खेली लेकिन उनके अलावा मुंबई का बाकी कोई बैटर कुछ खास नहीं कर सका, जिससे उनकी टीम पहली पारी में 254 पर ढेर हो गई. अब राजस्थान की टीम पहली पारी में विशाल स्कोर बनाकर मुंबई पर पकड़ बनाना चाहेगी.
रहाणे सहित कौन-कौन निकल फ्लॉप ?
100 पर पहला विकेट जायसवाल के रूप मे गिरा तो इसके बाद अजिंक्य रहाणे (3), सिद्धेश लाड (8), सरफराज खान (15), कप्तान शार्दूल ठाकुर () कुछ खास नहीं कर सके. जिससे मुंबई की टीम 76.3 ओवर में 254 पर ढेर हो गई. राजस्थान के लिए चार विकेट अजय सिंह ने तो तीन विकेट अशोक शर्मा ने झटके.
जायसवाल और सरफराज का क्या है मिशन ?
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वह वनडे टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं से लौटते ही जायसवाल ने फिफ्टी जड़ी. जबकि टी20 टीम इंडिया से जायसवाल बाहर चल रहे हैं. जबकि सरफराज खान इंग्लैंड दौरे से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हैं और अब उनको इंडिया ए की टीम से भी बाहर रखा. जो ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ रेड बॉल मैच खेल रही है. सरफराज और जायसवाल दोनों ही टीम इंडिया के अलग-अलग फॉर्मेट में जगह बनाने को बेताब हैं.
ये भी पढ़ें :-

