'PCB नहीं बल्कि रचिन रवींद्र की गलती है', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने फ्लड लाइट विवाद पर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- उसे कैच...

'PCB नहीं बल्कि रचिन रवींद्र की गलती है', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने फ्लड लाइट विवाद पर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- उसे कैच...
पाकिस्तान के खिलाफ चोट लगने के बाद रचिन की मदद करता सपोर्ट स्टाफ का शख्स

Highlights:

रचिन रवींद्र की चोट पर सलमान बट्ट ने बड़ा बयान दिया है

सलमान ने कहा कि रचिन की चोट में लाइट्स की गलती नहीं है

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने बड़ा बयान दिया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बचाव किया है. सलमान ने कहा कि रचिन रवींद्र को जो चोट लगी है उसके लिए आप फ्लड लाइट को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. बता दें कि गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में रचिन उस वक्त घायल हो गए जब उन्हें गेंद नहीं दिखी और उनके माथे से खून बहने लगा. रचिन को तुरंत मैदान से बाहर इलाज के लिए ले जाया गया. 

पीसीबी की गलती नहीं है

इस बीच सलमान बट्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बचाव किया है. बट्ट ने कहा कि इसमें लाइट की गलती नहीं है क्योंकि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की लाइट लगाई गई है. क्योंकि जब न्यूजीलैंड के बैटर बैटिंग कर रहे थे तब उन्हें गेंद देखने में कई दिक्कत नहीं हो रही थी. 

बट्ट ने लोकल न्यूज चैनल से कहा कि, लोगों को समझाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि वो समझना ही नहीं चाहते. स्टेडियम में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 150 की रफ्तार वाली गेंदों पर अटैक किया और इस दौरान उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. 

रचिन शायद फिसल गए इसलिए चोट लगी

बट्ट ने आगे कहा कि, एक खिलाड़ी 70 मीटर दूर था और वो कैच लेने से इसलिए चूक गया क्योंकि वो गेंद को सही तरह से पढ़ नहीं पाया. रचिन शानदार फील्डर है. लेकिन शायद वो फिसल गया और इसलिए चोटिल हो गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बाद में रचिन की चोट को लेकर कहा कि उन्हें चोट लगी है लेकिन वो फिलहाल अच्छा कर रहे हैं. रचिन को ये चोट तब लगी जब पाकिस्तानी की पारी के दौरान खुशदिल शाह ने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेला. ऐसे में रचिन जैसे ही इसे कैच लेने के लिए वो चूक गए और गेंद उनके माथे पर लग गई. 

रचिन ने इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए अगला मैच नहीं खेला जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ था. न्यूजीलैं की टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की और अब टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में है जहां उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी. 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली ने सिक्योरिटी का घेरा तोड़ सरेआम किस लड़की को लगाया गले, एयरपोर्ट का VIDEO हुआ वायरल

अजिंक्य रहाणे ने 762 दिन बाद शतक ठोक मुंबई को पहुंचाया रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, चेतेश्वर पुजारा की टीम को एक पारी और 98 रन से मिली मात