Gautam Gambhir : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया जबसे टेस्ट सीरीज हारकर लौटी है. तबसे विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिलने वाली हार के लिए रिव्यू मीटिंग भी की थी. जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई और कई चीजें निकलकर सामने आई. लेकिन अब स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी से चार ऐसी बड़ी बातें सामने आई हैं, जिससे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर काफी नाराज हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ ?
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को जब मेलबर्न टेस्ट मैच में हार मिली तो उसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में सभी को जमकर लताड़ लगाई थी. मीडिया रिपोर्ट में सामने आया था कि गंभीर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जागने को कहा और कहा कि मैं कुछ बोल नहीं रहा तो मुझे ग्रांटेड मत लिया जाए. गंभीर की यही बात मीडिया में सामने आई तो वह काफी खफा हो गए थे. अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हार के बाद गंभीर ने बीसीसीआई की मीटिंग में चार बड़ी बातें सामने रखी, जिससे वो अधिक परेशान हैं.
- गंभीर ने रिव्यू मीटिंग में बताया की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अनुशासनहीनता ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार की सबसे बड़ी वजह रही.
- अब अनुशासनहीनता के चलते ही बीसीसीआई कोविड-19 से पहले किसी दौरे पर दो सप्ताह तक परिवार रहने की अनुमति वाली गाइडलाइन को लागू कर सकता है.
- गंभीर ने बताया कि हमें युवा और जूनियर खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा और सख्त होना होगा.
- -गंभीर ने आगे रिव्यू मीटिंग में कहा कि डेढ़ महीने के लंबे दौरे में केवल एक टीम डिनर हुआ.
इस मीटिंग में एक सीनियर खिलाड़ी ने बीसीसीआई को सलाह दी कि सभी प्लेयर्स की मैच फीस काट देनी चाहिए. क्योंकि वह घरेलू और राष्ट्रीय टीम को इतनी प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं. अब गौतम गंभीर और बीसीसीआई के एक पदाधिकारी की इन्हीं सब मुद्दों पर कोलकता में जल्द ही एक और मीटिंग होने वाली है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फोकस
वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई दौरे को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे. क्योंकि अगले माह पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी अभी तक नहीं हुआ है. गंभीर अब अपनी कोचिंग में पहले आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: