Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल की बताई हकीकत, जानें क्या है 4 बड़ी बातें जिनसे कोच हैं नाराज?

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल की बताई हकीकत, जानें क्या है 4 बड़ी बातें जिनसे कोच हैं नाराज?
रोहित और कोहली पर गंभीर का बड़ा बयान

Story Highlights:

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर टीम इंडिया से नाराज

Gautam Gambhir : ऑस्ट्रेलियाई दौरे की सामने आई हकीकत

Gautam Gambhir : गंभीर ने रिव्यू मीटिंग में रखी ये 4 बड़ी बातें

Gautam Gambhir : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया जबसे टेस्ट सीरीज हारकर लौटी है. तबसे विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिलने वाली हार के लिए रिव्यू मीटिंग भी की थी. जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई और कई चीजें निकलकर सामने आई. लेकिन अब स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी से चार ऐसी बड़ी बातें सामने आई हैं, जिससे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर काफी नाराज हैं. 

  • गंभीर ने रिव्यू मीटिंग में बताया की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अनुशासनहीनता ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार की सबसे बड़ी वजह रही. 
  • अब अनुशासनहीनता के चलते ही बीसीसीआई कोविड-19 से पहले किसी दौरे पर दो सप्ताह तक परिवार रहने की अनुमति वाली गाइडलाइन को लागू कर सकता है. 
  • गंभीर ने बताया कि हमें युवा और जूनियर खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा और सख्त होना होगा. 
  • -गंभीर ने आगे रिव्यू मीटिंग में कहा कि डेढ़ महीने के लंबे दौरे में केवल एक टीम डिनर हुआ.


इस मीटिंग में एक सीनियर खिलाड़ी ने बीसीसीआई को सलाह दी कि सभी प्लेयर्स की मैच फीस काट देनी चाहिए. क्योंकि वह घरेलू और राष्ट्रीय टीम को इतनी प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं. अब गौतम गंभीर और बीसीसीआई के एक पदाधिकारी की इन्हीं सब मुद्दों पर कोलकता में जल्द ही एक और मीटिंग होने वाली है. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फोकस 


वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई दौरे को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे. क्योंकि अगले माह पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी अभी तक नहीं हुआ है. गंभीर अब अपनी कोचिंग में पहले आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाना चाहेंगे. 

'न उसके पास टैटू है और न ही वो फैंसी कपड़े पहनता है', हरभजन सिंह ने BCCI पर निकाला अपना गुस्सा, बोले- इस बल्लेबाज के लिए अलग नियम हैं क्या