Team India Head Coach : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जहां टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर राहुल द्रविड़ ने मना कर दिया है. द्रविड़ ने ये साफ़ कर दिया है कि वर्ल्ड कप के बाद जैसे ही उनका कार्यकाल समाप्त होगा वह टीम इंडिया के हेड कोच का पद त्याग देंगे. ऐसे में द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर सबसे आगे चल रहे हैं. लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गगांगुली भी मैदान में उतर आए और उन्होंने भी कोच बनने की इच्छा जता डाली.
गांगुली ने जताई कोच बनने की इच्छा
दरअसल, टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए बीसीसीआई ने सभी से आवेदन मांगे थे और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 मई थी. इसके बाद से माना जा रहा है कि गंभीर टीम इंडिया के आगामी हेड कोच होंगे. लेकिन इसके लिए सौरव गांगुली ने अप्लाई किया है या नहीं इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ है. मगर गांगुली ने एएनआई से बातचीत में टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर कहा,
मैं टीम इंडिया का कोच बनना पसंद करूंगा.
गंभीर ने क्या कहा था ?
वहीं गौतम गंभीर की बात करें तो अपनी मेंटोरशिप में केकेआर को आईपीएल 2024 सीजन का खिताब जिताने के बाद उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर कहा था कि
मैं टीम इंडिया को कोचिंग देना चाहता हूं और इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा. अपनी नेशनल टीम को कोचिंग देने से ज्यादा गर्व की बात और कुछ नहीं हो सकती. 140 करोड़ भारतीय ही हैं जो टीम को वर्ल्ड कप जिताने में मदद करेंगे. अगर हर कोई हमारी तारीफ करना शुरू कर देगा तो हम खेलेंगे और उनका प्रतिनिधित्व भी करेंगे. सबसे जरूरी चीज ये है कि आपको निडर होकर खेलना होगा.
गंभीर को लेकर गांगुली ने क्या कहा ?
वहीं सौरव गांगुली ने आगे गौतम गंभीर के हेड कोच बनने को लेकर कहा,
अगर वह बनना चाहता है तो उसे बनना चाहिए क्योंकि वह बहुत ही अच्छा उम्मीदवार है.
कब होगा नए कोच का ऐलान ?
मालूम हो कि 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर फाइनल में जाती है तो राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
वर्ल्ड कप 2023 की तरह दिल टूटा तो क्या करेंगे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान से जवाब मिला- मैंने बहुत सोचा और...
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में चार स्पिनर रखने पर इस जवाब से विरोधी टीमों को डराया, बोले- ...आपको आगे दिखेगा