वर्ल्ड कप 2023 की तरह दिल टूटा तो क्या करेंगे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान से जवाब मिला- मैंने बहुत सोचा और...
Advertisement
Advertisement
भारतीय टीम 2013 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
उसे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.
भारतीय क्रिकेट टीम बड़ी उम्मीदों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरेगी. 2013 के बाद से उसे आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. पिछले साल घर पर खेले गए वर्ल्ड कप में उसने जबरदस्त खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वहां ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह मात दी थी. उस शिकस्त ने टीम इंडिया को तोड़ दिया था. कप्तान रोहित शर्मा भी लंबे समय तक इस दर्द से उबर नहीं पाए थे. अब एक बार फिर जब वे आईसीसी ट्रॉफी में अगुआई कर रहे हैं तो खिताब कब्जाने का दबाव है. लेकिन भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट में अलग सोच के साथ खेल रहे हैं.
भारत के पहले मुकाबले से ठीक पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह खुद या टीम पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते. वे चाहते हैं कि खिलाड़ी अपना खेल खेलें. रोहित ने कहा,
मैंने इस बारे में काफी कुछ सोचा. मैं अब बस जाऊंगा और जिस तरह से खेल सकता हूं वैसे खेलूंगा और एक टीम के तौर पर सभी को साथ रखूंगा. मेरा ध्यान इसी पर रहेगा. वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से डील करने के लिए टीम में सभी का अपना तरीका होता है और मुझे भरोसा है कि वे सही फैसला करेंगे. लेकिन मेरे लिए यह अहम है कि ज्यादा आगे नहीं देखूं. केवल कल क्या करने की जरूरत है उसके बारे में सोचा जाए, अच्छे से खेला जाए और वहां से आगे बढ़ा जाए. ज्यादा सोचना नहीं है और प्रेशर में नहीं आना है.
रोहित ने अमेरिका में क्रिकेट खेलने पर क्या कहा
रोहित ने अमेरिका में क्रिकेट खेलने पर उत्साह जताया. उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि यहां पर क्रिकेट खेला जाएगा. यह अलग तरह की फीलिंग है. यहां के स्थानीय लोग भी क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर रोमांचित हैं. जब खिलाड़ी कैफे या बाहर जाते हैं तो उन्हें स्थानीय लोग शुभकामनाएं देते हैं. पहले फ्लोरिडा में खेलने का अनुभव है लेकिन यहां मामला अलग है. कोशिश रहेगी कि अपने खेल से यहां छाप छोड़ी जाए.
ये भी पढे़ं
Advertisement