टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हो चुका है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होते ही बीसीसीआई ने नया कोच नियुक्त कर दिया है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गय है. राहुल द्रविड़ के साथ सपोर्ट स्टाफ का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. इसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौर और बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में अब गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही म्हांब्रे को रिप्लेस करने के लिए आरसीबी के पूर्व स्टार खिलाड़ी की गुहार लगाई है.
नायर और विनय कुमार के पक्ष में गंभीर
स्पोर्ट्स तक को मिली अहम जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार को टीम इंडिया का अगला गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं. वियन कुमार फिलहाल मुंबई इंडियंस के साथ हैं और ILT20 में वो मुंबई एमिरेट्स के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं. इससे पहले वो भारत के लिए 1 टेस्ट, 38 वनडे और 9 टी20 खेल चुके हैं. वहीं वो साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को भी गौमत गंभीर अपने साथ लाना चाहते हैं. अगर ऐसा होता है तो वो विक्रम राठौर के अगले बैटिंग कोच के तौर पर रिप्लेस करेंगे. नायर केकेआर एकेडमी के डायरेक्टर भी हैं. बता दें कि अगर नायर टीम इंडिया से जुड़ते हैं तो केकेआर के लिए बड़ा झटका होगा. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि गेंदबाजी कोच के लिए दरवाजे खुले हैं. गंभीर ने बोर्ड को विनय कुमार के रूप में ऑप्शन दिया है. लेकिन अंतिम फैसला बोर्ड ही करेगा.
जय शाह ने किया था ऐलान
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने का ऐलान जय शाह ने एक्स पर किया था और कहा था कि, भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का स्वागत करते हुए काफी खुशी है. आधुनिक क्रिकेट तेजी से बदला है और गौतम ने काफी करीब से इस बदलाव को देखा है. अपने करियर में उन्होंने कई भूमिकाएं निभाईं और उनमें कामयाबी हासिल की है. मुझे भरोसा है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं. टीम इंडिया के लिए उनका स्पष्ट विजन, विस्तृत अनुभव कोचिंग के इस रोल के लिए सटीक बनाता है. इस नए सफर पर बीसीसीआई उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करेगी.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ