पाकिस्तान के मुख्य कोच ग्रांट ब्रेडबर्न ने इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाए के बाद आया है. हालांकि वे इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम के साथ नहीं गए थे. ब्रेडबर्न 2023 में सकलैन मुश्ताक के हटने पर मुख्य कोच बने थे. उनकी देखरेख में टीम ने न्यूजीलैंड व श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेली. इसके बाद भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेला. इस टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वे निशाने पर थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अस्थायी मैनेजमेंट कमिटी के पास उन्हें हटाने का अधिकार नहीं था. ऐसे में वे पीसीबी के साथ रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए. वहां पर पीसीबी ने मोहम्मद हफीज को टीम डायरेक्टर बनाकर भेजा था.
ब्रेडबर्न अब इंग्लैंड में ग्लेमॉर्गन काउंटी टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्होंने तीन साल की डील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पाकिस्तान क्रिकेट के साथ शानदार अध्याय को समाप्त करने का वक्त आ गया, पांच में साल तीन भूमिकाएं. जो कुछ भी हासिल हुआ उस पर गर्व है और इतने सारे कमाल के खिलाड़ियों, कोच व स्टाफ के साथ काम करने को लेकर आभारी हूं.'
ग्लेमॉर्गन का संभालेंगे जिम्मा
ब्रेडबर्न का ग्लेमॉर्गन के साथ कामकाज अगले महीने यानी फरवरी से शुरू होगा. वे यहां पर तीनों फॉर्मेट में इस टीम का काम देखेंगे. हालांकि पिछले साल इस इंग्लिश काउंटी टीम ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए व टी20 फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच रखे थे. लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी. टीम काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे डिवीजन में पांचवें नंबर पर रही थी तो लिस्ट ए व टी20 टूर्नामेंट में नॉकआउट स्टेज में नहीं जा सकी थी. अब ब्रेडबर्न को तीनों की जिम्मेदारी दी गई है.
कौन हैं ग्रांट ब्रेडबर्न
57 साल के ब्रेडबर्न न्यूजीलैंड से आते हैं. उन्होंने सात टेस्ट और 11 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें कुल 165 रन बनाए और 12 विकेट लिए. बाद में कोचिंग से जुड़ गए. सबसे पहले न्यूजीलैंड की घरेलू टीम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्टस के कोच बने. इस टीम के लिए वे पहले खेलते थे. ब्रेडबर्न ने 2012 में इस टीम को प्लंकेट शील्ड जिताई. यहां से वह न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के कोच बने. 2015 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वह स्कॉटलैंड टीम के कोच बने.
ये भी पढ़ें
जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस को फिर से दिया जोर का झटका, इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे
हर्निया की सर्जरी करवाएंगे सूर्यकुमार यादव, डोमेस्टिक सीजन के साथ आईपीएल के इतने मैच करेंगे मिस