Ranji Trophy: बोल्ड किया तो कोहली ने घूरा, फिर दी सलाह, उसी से पुजारा की सेना को ध्वस्त कर हीरो बन गया 6 फीट 3 इंच लंबा बॉलर

Ranji Trophy: बोल्ड किया तो कोहली ने घूरा, फिर दी सलाह, उसी से पुजारा की सेना को ध्वस्त कर हीरो बन गया 6 फीट 3 इंच लंबा बॉलर

Story Highlights:

गुरजपनीत सिंह पंजाब में पैदा हुए लेकिन वे तमिलनाडु के खेलते हैं.

गुरजपनीत सिंह ने सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में छह विकेट चटकाए.

तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में जीत के साथ आगाज किया. सौराष्ट्र को उसने पहले राउंड के मुकाबले में पारी और 70 रन से हराया. इस जीत के नायक रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह. उन्होंने दूसरी पारी में 22 रन देकर छह विकेट लिए जिससे सौराष्ट्र की टीम 94 रन के मामूली स्कोर पर निपट गई. पहली पारी में उसने 203 रन बनाए थे. तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 367 रन का स्कोर बनाया था. उसके लिए एन जगदीशन ने शतक लगाया. गुरजपनीत की कहर बरपाती बॉलिंग के आगे सौराष्ट्र के केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. चेतेश्वर पुजारा को तो उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया. 

गुरजपनीत सिंह को कोहली ने दी यह सलाह

 

कोहली ने हालांकि बाद में गुरजपनीत को सलाह दी जिसके दम पर उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में विकेट चटकाए. इस पेसर ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि जब गेंद हिल न रही हो तब एंगल बदलो और अराउंड दी विकेट बॉलिंग की कोशिश करो. इस एंगल के साथ अगर थोड़ा सा मूवमेंट मिलता है तो ज्यादातर बल्लेबाजों को दिक्कत होगी.'

गुरजपनीत सिंह पंजाब से तमिलनाडु क्यों गए

 

छह फीट 3 इंच लंबे गुरजपनीत सिंह पंजाब से आते हैं. उनका जन्म अंबाला में हुआ. लेकिन पंजाब की एज लेवल की टीमों में उन्हें मौके नहीं मिले इसके बाद वे चेन्नई शिफ्ट हो गए. 17 साल की उम्र में वे तमिलनाडु गए. वे मोहम्मद आमिर, शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ और वसीम अकरम को देखकर प्रभावित हुए और तेज बॉलिंग करने लगे. वे तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हुए सुर्खियों में आए. बताया जाता है कि कई आईपीएल फ्रेंचाइज उन पर नज़र रखे हुए है.