'मेरी गौतम गंभीर और अगरकर से बहस हुई थी', सिडनी टेस्ट से बाहर होने वाले रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा

'मेरी गौतम गंभीर और अगरकर से बहस हुई थी', सिडनी टेस्ट से बाहर होने वाले रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा
रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर अजीत अगरकर

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट को लेकर अहम खुलासा किया है

रोहित ने कहा कि सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला उनका था

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य ज्यादा उज्जवल नहीं लग रहा है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन रोहित शर्मा की खराब फॉर्म उनपर बार बार सवाल उठा रही है. रोहित शर्मा बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में रोहित के बल्ले से 6 पारी में सिर्फ 31 रन निकले थे. वहीं घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित कुछ खास नहीं कर पाए थे. रोहित ने तीन मैचों में सिर्फ 91 रन बनाए थे, जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया को 3-0 से हार मिली. 

रोहित शर्मा जल्द ही 38 साल के होने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट न खेलें. लेकिन इस बीच रोहित ने अहम संकेत दिए हैं जिससे पता चला है कि वो भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे.  बता दें कि रोहित शर्मा की टीम साल 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के साथ करेगी. इसकी शुरुआत 20 जून से होगी. 

सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला मेरा था: रोहित

इस बीच बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में  रोहित शर्मा ने कई अहम खुलासे किए. इस दौरान माइकल क्लार्क ने उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं. इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा कि, हम पूरी कोशिश करेंगे. ऐसे में इस संकेत से साफ पता चलता है कि रोहित इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे और वो टीम की कप्तानी करेंगे. 

मेरी अगरकर और गंभीर से बहस हुई थी: रोहित 

रोहित शर्मा ने यहां सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने को लेकर भी खुलासा किया. रोहित ने कहा कि, उन्हें उस टेस्ट से ड्रॉप नहीं किया गया था. बल्कि ये उनका फैसला था कि वो बाहर रहेंगे और इस बारे में उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स को भी बताया. रोहित ने कहा कि वो चाहते थे कि शुभमन गिल खेलें. रोहित ने खुलासा कर कहा कि जब उन्होंने टीम मैनेजमेंट को ये बताया कि वो इस टेस्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं तो सबकी अलग अलग राय थी. उन्होंने गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भी इस बारे में जानकारी दी थी. 

रोहित ने आगे कहा कि, मैं वहां खुद को खड़ा नहीं करना चाहता था क्योंकि और भी लोग संघर्ष कर रहे थे. हम किसी भी तरह गिल को खिलाना चाहते थे. वो धांसू खिलाड़ी हैं. हम चाहते थे कि वो खेलें. अगर मैं गेंद पर अटैक नहीं कर रहा हूं तो चीजें बदल सकती हैं. मैंने इस मामले में कोच और सेलेक्टर से बात की थी. इस दौरान काफी बहस भी हुई थी. आपको सबसे पहले टीम को रखना पड़ता है और सही फैसले लेने होते हैं. कई बार ये काम करता है और कई बार नहीं. 

एनरिक नॉर्किया ही नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के इन दो स्‍टार खिलाड़ियों के बल्लों में भी निकला खोट, अंपायर्स ने लिया एक्शन

BCCI central contract: विराट कोहली-रोहित शर्मा को क्या मिलेगा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट? बीसीसीआई के ऐलान से ठीक पहले आई बड़ी जानकारी