IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां बांग्लादेश के खिलाफ घर में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. इसका दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच 27 सितंबर से जहां कानपुर के मैदान में खेला जाना है. वहीं इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के सामने घर में खेलनी है. जबकि इसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को सबसे अहम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. जिसको लेकर टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले हनुमा विहारी ने अब बड़ी बात कही है.
चेतेश्वर पुजारा की खलेगी कमी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर हनुमा विहारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
भारत को आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सबसे अधिक चेतेश्वर पुजारा की कमी खलने वाली है. वह टीम इंडिया के लिए पिछली दो सीरीज में बल्लेबाजी क्रम के रीढ़ थे. उन्होंने क्रीज में चोट खाई लंबे समय टिके रहे और डटकर बल्लेबाजी करने का दमखम दिखाया था. उन्होंने नई गेंद का सामना किया और रन बनाए. जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो गया था.
हनुमा विहारी ने आगे कहा,
ये उनकी सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा है लेकिन वह बहुत ही अधिक आत्मविश्वासी व्यक्ति है. ऑस्ट्रेलिया का अगर ऑस्ट्रेलिया में सामना करना है तो मानसिक रूप से काफी मजबूत होना होगा. इस बार हम ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच खेलेंगे जबकि अभी तक चार टेस्ट खेल रहे थे.
ये भी पढ़ें :-