महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बुधवार को पूरे 51 साल के हो गए हैं. 24 अप्रैल 1973 को जन्में सचिन ने अपने लंबे क्रिकेट करियर में कई ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल की, जिसके आसपास भी आज के बड़े से बड़े क्रिकेटर नहीं पहुंच पाए हैं. सचिन को पूरी दुनिया से जन्मदिन की बधाई मिल रही है. बीसीसीआई सचिव जय शाह, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, युवराज सिंह समेत कई दिग्गजों ने उनके लिए दिलू छूने वाला मैसेज लिखा.
पूर्व क्रिकेटर सुरेन रैना ने सचिन तेंदुलकर को बर्थडे की बधाई देते कहा-
जन्मदिन मुबारक हो पाजी, आपके शानदार करियर ने लाखों लोगों को प्रेरित किया. मैदान के अंदर और बाहर आपकी चमक एक मानक स्थापित करती है.
गोल्फ कोर्स पर पार्टनरशिप पर इंतजार
एस ब्रदीनाथ ने बधाई देते हुए कहा-
आप ही वो वजह हैं, जिस वह से मैंने खेल को चुना. प्रेरणा बनने के लिए शुक्रिया. गोल्फ कोर्स पर कुछ शानदार पार्टनरशिप का इंतजार है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने शानदार खेल से दुनियाभर में करोड़ों लोगों को प्रेरित किया है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा-
जन्मदिन मुबारक पाजी. मैदान पर गेंदबाजों की पिटाई से जिंदगी गोल हासिल करने तक, आप ही वो कारण हैं, जिनसे मैंने जिंदगी में (और कभी-कभी मैदान पर भी) बड़े टारगेट रखना सीखा.
मास्टर ब्लास्टर नाम से मशहूर सचिन ने 1989 से 2013 के बीच 200 टेस्ट, 463 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने एक टी20 मैच में भी देश का प्रतिनिधित्व किया. सचिन के नाम 15921 टेस्ट रन है, जिसमें 51 सेंचुरी और 68 फिफ्टी शामिल है. वहीं उनके नाम 18426 वनडे रन है, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल है.
ये भी पढ़ें: