हरभजन सिंह की BCCI में एंट्री, इस बड़े पद की रेस में हुए शामिल! बोर्ड की मीटिंग के लिए मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

हरभजन सिंह की BCCI में एंट्री, इस बड़े पद की रेस में हुए शामिल! बोर्ड की मीटिंग के लिए मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

Story Highlights:

हरभजन सिंह को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने एजीएम के लिए अपना प्रतिनिधि चुना.

28 सितंबर को बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग होगी.

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में एंट्री हो सकती है. वह एक पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने हरभजन सिंह को बीसीसीआई की होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के लिए अपना प्रतिनिधि नॉमिनेट किया है. हरभजन सिंह 28 सितंबर को होने वाली एजीएम में शामिल होने वाले अकेले बड़े नाम नहीं होंगे. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को भी बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने नॉमिनेट किया है. भारतीय बोर्ड अपेक्‍स काउंसिल और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों के लिए नए सिरे से चुनाव भी कराने वाला है.

बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनने वाले पूर्व खिलाड़ी

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्‍टेट एसोसिएशन अपने किसी पूर्व क्रिकेटर को एक बार फिर बोर्ड का अध्यक्ष चुनते हैं या नहीं. गांगुली ने 2019 में बोर्ड अध्यक्ष का पद संभाला था, जबकि 1983 विश्व कप विजेता रोजर बिन्नी अक्टूबर 2022 में निर्विरोध चुने गए थे. उनका कार्यकाल हाल में ही समाप्‍त हुआ है.

राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी से जुड़े हरभजन को पहले पंजाब क्रिकेट संघ का सलाहकार नियुक्त किया गया था और अपने स्‍टेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में यह उनका पहला दौरा होगा. दिग्‍गज ऑफ स्पिनर ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 417 विकेट लिए हैं. उन्होंने 236 वनडे मैच में 269 विकेट लिए हैं . चुनाव अधिकारी ने तय किया है कि नामांकन आवेदन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 से 21 सितंबर है. उम्मीदवार 23 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं, जबकि चुनाव इसी महीने की 28 तारीख को होंगे.

भारत-पाकिस्तान के बीच T20I मैच में किसने बरसाए सबसे अधिक रन, टॉप-5 में नंबर वन पर ये भारतीय जांबाज