भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एजीएम की 94वीं वर्षगांठ रविवार को मुंबई में हुई. इस मीटिंग में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व किया और उन्होंने मीटिंग से निकलने के बाद भारत के घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर कहा कि अगर कोई प्लेयर 14 फर्स्ट क्लास मैच खेलता है तो वह सीधा करोड़पति बन जाएगा.
ये तय किया गया है कि अगर कोई खिलाड़ी एक सीजन में सबसे अधिक घरेलू क्रिकेट मैच खेलता है तो उसे बहुत अधिक पैसे मिलेंगे. ये चीज घरेलू क्रिकेट में टीमों को फाइनल तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
करोडपति बनने का क्या है फ़ॉर्मूला ?
हरभजन सिंह ने आगे बताया कि कैसे एक सीजन घरेलू क्रिकेट खेलने से खिलाड़ी करोड़पति बन सकते हैं. भज्जी ने कहा,
अगर कोई खिलाड़ी एक सीजन में सिर्फ 14 फर्स्ट क्लास मैच खेलता है तो उसे एक करोड़ रूपए तक की अतिरिक्त मैच फीस मिलेगी.
घरेलू क्रिकेट पर जोर देना चाहते है बीसीसीआई
हरभजन सिंह के बयान से साफ़ है कि बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट को सिर्फ आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्टेज तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है. बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को लेकर अक्सर फायदेमंद फैसले करती रहती है. कुछ साल पहले ही बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस भी बढ़ाई थी.
टी20 खेलने की क्या है फीस ?
वहीं घरेलू टी20 क्रिकेट यानि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी को 17500 रूपये प्रति मैच और रिजर्व में रहने वाले खिलाड़ी को 8750 रुपये प्रति मैच मिलते हैं.
एक सीजन में कैसे खेलेंगे 14 फर्स्ट क्लास मैच ?
एक पूरे सीजन में अगर कोई टीम रणजी फाइनल तक जाती है और उसके बाद ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी में भी उसके खिलाड़ी खेलते हैं. तब एक खिलाड़ी एक सीजन में 14 या उससे अधिक मैच खेलकर करोड़पति बन सकता है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK: बीसीसीआई अधिकारी क्यों एशिया कप 2025 फाइनल देखने दुबई नहीं जाएंगे
CSK प्लेयर के चाचा को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अब सेलेक्शन में निभाएगा ये अहम रोल