एमएस धोनी के साथ पार्टी करते नजर आए हरभजन सिंह, महीनों पहले कहा था- मेरी और माही की बिल्कुल बात नहीं होती, VIDEO वायरल

एमएस धोनी के साथ पार्टी करते नजर आए हरभजन सिंह, महीनों पहले कहा था- मेरी और माही की बिल्कुल बात नहीं होती, VIDEO वायरल
ट्रेनिंग के दौरान हरभजन सिंह और एमएस धोनी

Highlights:

धोनी और हरभजन सिंह को एक दूसरे संग पार्टी करते देखा गया

धोनी ने इस दौरान भज्जी के लिए कुर्सी भी खींची

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को हाल ही में एमएस धोनी संग पार्टी करते देखा गया. कुछ महीनों पहले हरभजन सिंह ने ही कहा था कि उनकी और धोनी की एक दूसरे संग बात नहीं होती है. दिसंबर 2024 में हरभजन ने कहा था कि 10 साल हो चुके हैं लेकिन मेरी पूर्व कप्तान से बात नहीं होती है. उन्होंने ये भी खुलासा किया उनके और हरभजन सिंह के बीच बात आखिरी बार आईपीएल के दौरान हुई थी जब वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे. 

पार्टी का वीडियो वायरल

इस बीच हाल ही में धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धोनी और हरभजन को एक दूसरे संग पार्टी करते देखा जा रहा है. इस दौरान धोनी को हरभजन के लिए कुर्सी भी खींचते हुए देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो ने अब फैंस को पूरी तरह कंफ्यूज कर दिया है. लेकिन दोनों की पार्टी की वीडियो ने ये साबित कर दिया है कि दोनों ने एक दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय की. 

बता दें कि हरभजन सिंह ने धोनी के साथ काफी क्रिकेट खेला है. दोनों ने एक दूसरे संग तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 212 मैच खेले हैं. वहीं धोनी की कप्तानी में हरभजन ने कुल 133 मैच खेले हैं. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2027 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 के दौरान चैंपियन बनी थी. 

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा दोनों चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं. धोनी अभी भी खेलते हैं जबकि हरभजन रिटायर हो चुके हैं. हरभजन ने साल 2018 और 2019 सीजन में धोनी की कप्तानी में खेला था. इस दौरान स्पिनर ने बेहद अहम रोल निभाया था जब साल 2019 सीजन के दौरान उन्होंने 11 मैचों में 19.50 की औसत के साथ कुल 16 विकेट लिए थे. 

चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 खेलेंगे धोनी

हरभजन सिंह के अलावा धोनी के पुराने साथी युवराज सिंह भी पहले एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनके और धोनी के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. धोनी और युवराज मैदान पर एक दूसरे संग शानदार पार्टनरशिप करने के लिए जाने जाते हैं. धोनी एक बार फिर आईपीएल सीजन में शामिल हो चुके हैं जहां फ्रेंचाइज ने उन्हें 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. 
 

ये भी पढ़ें: 

भारत- इंग्लैंड मैच के दौरान इतने लाख रुपए और मोबाइल फोन बरामद, 5 लोगों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला

MLC 2025: ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा की हो गई छुट्टी, जानिए कौनसे खिलाड़ी हुए रिटेन

'जसप्रीत बुमराह तो नहीं खेल रहा, इसलिए अर्शदीप सिंह पर पूरी तरह चढ़ जाना', दिग्गज क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ खेलने वाली विरोधी टीमों को दिया जीत का मंत्र