एमएस धोनी के साथ पार्टी करते नजर आए हरभजन सिंह, महीनों पहले कहा था- मेरी और माही की बिल्कुल बात नहीं होती, VIDEO वायरल

एमएस धोनी के साथ पार्टी करते नजर आए हरभजन सिंह, महीनों पहले कहा था- मेरी और माही की बिल्कुल बात नहीं होती, VIDEO वायरल
ट्रेनिंग के दौरान हरभजन सिंह और एमएस धोनी

Story Highlights:

धोनी और हरभजन सिंह को एक दूसरे संग पार्टी करते देखा गया

धोनी ने इस दौरान भज्जी के लिए कुर्सी भी खींची

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को हाल ही में एमएस धोनी संग पार्टी करते देखा गया. कुछ महीनों पहले हरभजन सिंह ने ही कहा था कि उनकी और धोनी की एक दूसरे संग बात नहीं होती है. दिसंबर 2024 में हरभजन ने कहा था कि 10 साल हो चुके हैं लेकिन मेरी पूर्व कप्तान से बात नहीं होती है. उन्होंने ये भी खुलासा किया उनके और हरभजन सिंह के बीच बात आखिरी बार आईपीएल के दौरान हुई थी जब वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे. 

MLC 2025: ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा की हो गई छुट्टी, जानिए कौनसे खिलाड़ी हुए रिटेन

'जसप्रीत बुमराह तो नहीं खेल रहा, इसलिए अर्शदीप सिंह पर पूरी तरह चढ़ जाना', दिग्गज क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ खेलने वाली विरोधी टीमों को दिया जीत का मंत्र