अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट के आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइज ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. छह फ्रेंचाइज ने 19 फरवरी को ड्राफ्ट से पहले रिटेंशन का ऐलान किया. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और डेविड मिलर को रिलीज कर दिया गया है. डिफेंडिंग चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम ने 15 खिलाड़ी रिटेन किए. लेकिन हेड को रिलीज कर दिया. उनके अलावा अकील हुसैन और एंड्रयू टाय भी रिलीज हुए. पिछले सीजन में फाइनल में हारने वाली सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने कमिंस, मैट हेनरी और जॉश इंग्लिस को बाहर का रास्ता दिखाया.
सिएटल ऑर्काज ने केवल सात ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उसने क्विंटन डिकॉक, माइकल ब्रेसवेल, ऑबेड मकॉय और नांद्रे बर्गर जैसे सितारों को बाहर कर दिया. एलए नाइट राइडर्स ने मिलर, जेसन रॉय, शाकिब अल हसन और एडम जैंपा को रिलीज किया. एमआई न्यूयॉर्क ने कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस को रिलीज किया. टैक्सस सुपर किंग्स ने मिचेल सैंटनर, मथिशा पथिराना, डेरिल मिचेल और नवीन उल हक को रिलीज किया.
अमेरिकी खिलाड़ियों में एमआई ने स्टीवन टेलर, ऑर्काज ने शेहान जयसूर्या और वाशिंगटन ने जसदीप सिंह को रिलीज किया.
MLC 2025 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ी
एलए नाइट राइडर्स
अली खान, आदित्य गणेश, उन्मुक्त चंद, नीतीश कुमार, कॉर्नी ड्राई, सैफ बदर, शेडली वान शाल्कविक, मैथ्यू ट्रॉम्प, स्पेंसर जॉनसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन.
एमआई न्यूयॉर्क
एहसान आदिल. नोस्थुश केनजिगे, मोनांक पटेल, हीथ रिचर्ड्स, रुशील उगरकर, सन्नी पटेल, काइरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट.
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स
कोरी एंडरसन, हसन खान, लियम प्लेंकेट, कार्मी लेरु, ब्रॉडी काउच, करिमा गोर, जुआनॉय ड्राय्सडेल, संजय कृष्णमूर्ति, हारिस रऊफ, फिन एलन, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, मैथ्यू शॉर्ट.
सिएटल ओर्काज
हरमीत सिंह, कैमरन गेनन, अली शेख, अयान देसाई, एरॉन जोन्स, हेनरिक क्लासन, रयान रिकलटन.
टैक्सस सुपर किंग्स
जॉशुआ ट्रॉम्प, केल्विन सेवेज, मिलिंद कुमार, मोहम्मद मोहसिन, जिया उल हक, सैतेजा मुकाम्मला, फाफ डुप्लेसी, डेवॉन कॉनवे, नूर अहमद, मार्कस स्टोइनिस.
वाशिंगटन फ्रीडम
एंड्रिज गस, मुख्तार अहमद, ओबस पीनार, सौरभ नेत्रवलकर, इयान हॉलैंड, अमिला अपोंसो, जस्टिन डिल, लाहिरु मिलांता, यासिर मोहम्मद, मार्को यानसन, ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र, स्टीव स्मिथ, जेक एडवर्ड्स.
ये भी पढ़ें