Hardik Pandya Inside Story : भारत और श्रीलंका के बीच अब तीन मैचों की टी20 और उसके बाद वनडे सीरीज खेली जानी है. इसके लिए नए हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी वाली टी20 और वनडे टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. भारत की टी20 कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिला और कप्तानी की रेस में आगे चलने वाले हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बनाया गया. जबकि इसके बाद हार्दिक पंड्या को वनडे टीम इंडिया में भी जगह नहीं मिली. जिसके बाद अब हार्दिक पंड्या को कप्तानी से हटाने और वनडे से बाहर रखने में अंदर की बात सामने आई है.
गंभीर ने हार्दिक से क्या कहा ?
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या से बातचीत के दौरान बताया कि अगर उन्हें वनडे में वापसी करनी है तो पहले घरेलू क्रिकेट में फिटनेस साबित करनी होगी. यानि पंड्या को विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. जबकि बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि चोटिल खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलकर पहले फिन्तेस साबित करनी होगी तभी वापसी कर सकेंगे. वहीं एक सूत्र ने आगे बताया कि गंभीर ने हार्दिक को याद दिलाया कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपने कोटे के पूरे 10 ओवर करने होंगे और ऐसा देखने के लिए वह काफी उत्सुक हैं. अब हार्दिक को वापसी करनी है तो वह घरेलू क्रिकेट के रास्ते से वंदा टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. भारत को अगली वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलग घर में साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले खेलनी हैं.