विराट कोहली अब टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलते नजर आएंगे. श्रीलंका दौरे पर दोनों पहली बार साथ नजर आएंगे. हालांकि जब गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था, उस वक्त कोहली को लेकर सवाल उठ रहे थे, क्योंकि दोनों के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है, मगर अब वो पिछली सभी बातों को भुलाकर एक नई शुरुआत करने को तैयार हैं. क्रिकबज के अनुसार कोहली की बीसीसीआई से बातचीत हुई थी, जहां उन्होंने बोर्ड को बताया कि वो गंभीर के साथ पिछली सभी लड़ाई को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.
कोहली टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद से परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. बीते दिन श्रीलंका दौरे पर उन्हें टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जबकि पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि वो और कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे, मगर दोनों वनडे सीरीज का हिस्सा है. रोहित वनडे टीम की अगुआई करेंगे. वहीं टी20 फॉर्मेट से रोहित के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बनाया गया है.
कोहली और बीसीसीआई के बीच क्या बातचीत हुई?