पाकिस्तान ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है. पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती. पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद हार्दिक पंड्या का सेलिब्रेशन छा गया है. दरअसल पंड्या का सेलिब्रेशन हारिस रऊफ की वजह से छाया, जिन्होंने पर्थ वनडे में उन्हें कॉपी किया.
पर्थ में दो विकेट लेने वाले हारिस के 14वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट ने एक पुल शॉट खेला, जिस पर डीप स्क्वॉयर लेग पर इरफान खान ने कैच लपक लिया. शॉर्ट का विकेट लेने के बाद हारिस रऊफ ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तरह जश्न मनाया.
पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ शादाब खान को आउट करने के बाद शोल्डर श्रग जश्न मनाया था. जो काफी वायरल हुआ था. अब हारिस रऊफ भी शॉर्ट को आउट करने के बाद उनके उसी अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए. जिसके बाद पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप वाला जश्न एक फिर वायरल हो गया.
27 ओवर में जीता पाकिस्तान
तीसरे वनडे की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 141 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की शानदार जीत में साइम अयूब ने 42 रन और अब्दुल शफीक ने 37 रन का योगदान दिया. रिजवान की अगुआई वाली टीम ने पर्थ में 141 रन का टारगेट 27 ओवर में पहले ही हासिल कर लिया.
गेंदबाज नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने भी पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया. शाहीन और नसीम दोनों ने 3-3 विकेट लिए. जबकि रऊफ को मेलबर्न में सीरीज का ओपनिंग मैच दो विकेट से गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम ने एडिलेड में 9 विकेट से जीत हासिल करने सीरीज में जोरदार वापसी की थी.
ये भी पढ़ें :-