पाकिस्तान को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कई ऐसे जख्म मिले हैं, जिसे भर पाना उसके लिए आसान नहीं हैं. मेलबर्न का ग्राउंड अभी भी उनको सता ही रहा है. पाकिस्तान टीम जब भी इस मैदान पर खेलने उतरती है, उसे हर बार एक नया दर्द मिलता है. मेलबर्न ग्राउंड के भूत ने पाकिस्तान की नाक में दम करके रख दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के करीब आकर उसे एक बार फिर मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया.
ये पहली बार नहीं था, जब पाकिस्तान ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बुरी तरह से हार गया. 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान भारत से हार गया था. जहाां उन्होंने हारिस राउफ के आखिरी ओवर में मैच जीतने वाले दो छक्के लगाए. इसके बाद में पाकिस्तान को उसी मैदान पर फाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया.
पाकिस्तान की हार से सीखने की कोशिश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके पाकिस्तान को जीत के करीब लाने वाले तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने एक बार फिर मेलबर्न में करीब आकर जीत से चूकने पर अफसोस जताया. रऊफ ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा-
हमारे पास इस मैदान पर ऐसी यादें हैं, जिन्हें हम हमेशा याद रखते हैं. हमने यहां भारत के खिलाफ और वर्ल्ड कप फाइनल में भी कुछ बेहद करीबी मैच गंवाए हैं. हमने अतीत में गलतियां की हैं, मगर हम आज में रहने की कोशिश करते हैं. आने वाला समय हमारे कंट्रोल में नहीं है और हम आज का आनंद ले रहे हैं. कभी-कभी परिणाम आपके अनुकूल नहीं होते हैं और आपको इसे स्वीकार करना पड़ता है. फिर आप उन असफलताओं से सीखने की कोशिश करते हैं.
रऊफ अपनी टीम की खराब फील्डिंग से भी निराश हैं, क्योंकि उन्होंने मैच के दौरान 21 अतिरिक्त रन दिए. रऊफ ने कहा-
हमने एक्स्ट्रा रन दिए, मगर जब आप अटैक पर होते हैं, तो आपको ये स्वीकार करना होता है कि ऐसी चीजें होती हैं. हमने गलतियां की और हम थोड़े अव्यवस्थित थे. हम जानते हैं कि ये छोटी-छोटी चीजें बड़ा असर डाल सकती हैं. अगर आपकी गेंदबाजी अच्छी है, तो आप बल्लेबाजों के 20-30 रन कम होने की भरपाई कर सकते हैं, मगर आप फील्डिंग में भी अच्छे हो. हम डिफेंड कर सकते थे और हम सभी ने कड़ी मेहनत की. खेल हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन हमने एनर्जी और कोशिश के मामले में अपना बेस्ट दिया.
ये भी पढ़ें-
- दुनिया इंतजार कर रही है, आपने पहले भी ऐसा किया है', विराट कोहली के बर्थडे पर युवराज सिंह का दिल को छूने वाला पोस्ट, Video
- 'मैदान पर रील बनवाने के लिए फुटेज खाने भर से मैच नहीं जीते जाते', IAS ऑफिसर का टीम इंडिया की धज्जियां उड़ाने वाला पोस्ट हुआ वायरल
- विराट कोहली को पिछले टेस्ट में बोल्ड करने वाले स्पिनर पर बैन का खतरा! अंपायर की शिकायत के बाद बॉलिंग एक्शन की जांच कराने का दिया गया आदेश