हरमनप्रीत कौर बनी जीत की रानी, WT20I मैच जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस सूरमा कप्तान से छीना ताज

हरमनप्रीत कौर बनी जीत की रानी, WT20I मैच जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस सूरमा कप्तान से छीना ताज
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने महिला वर्ल्ड कप जीता है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर बतौर कप्तान 77 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग ने 76 टी20 मैच जीते थे.

भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 इंटरनेशल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान ऐसा किया. हरमनप्रीत कौर के नाम बतौर कप्तान 130 टी20 इंटरनेशनल मैच में 77 जीत हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग को पछाड़ा जिन्होंने कप्तानी करते हुए 76 मैच जीते थे. इस दिग्गज ने 100 टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाली थी.

हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही दूसरा स्थान हासिल कर लिया था. उन्होंने इंग्लैंड की हेदर नाइट और शार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था. हरमनप्रीत कौर ने 2012 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. 2016 से वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की नियमित कप्तान बन गई. उन्होंने मिताली राज की जगह ली.

महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान

कप्तान टीम मैच जीत
हरमनप्रीत कौर भारत 130 77
मेग लेनिंग ऑस्ट्रेलिया 100 76
हेदर नाइट इंग्लैंड 96 72
शार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 93 68

हरमनप्रीत कौर पर टी20 वर्ल्ड कप का सूखा खत्म करने का दारोमदार

 

हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने हाल ही महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर यह सफलता हासिल की. अब हरमनप्रीत कौर की नज़रें अगले साल इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर होंगी. इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को अभी सफलता हासिल करनी है. 2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. तीन साल 2023 में सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी. 2018 में भी अंतिम-4 में हार मिली थी और तब इंग्लैंड ने बाजी मारी थी. 2009 और 2010 में भी टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार मिली थी

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, WT20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी