भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 इंटरनेशल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान ऐसा किया. हरमनप्रीत कौर के नाम बतौर कप्तान 130 टी20 इंटरनेशनल मैच में 77 जीत हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग को पछाड़ा जिन्होंने कप्तानी करते हुए 76 मैच जीते थे. इस दिग्गज ने 100 टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाली थी.
हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही दूसरा स्थान हासिल कर लिया था. उन्होंने इंग्लैंड की हेदर नाइट और शार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था. हरमनप्रीत कौर ने 2012 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. 2016 से वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की नियमित कप्तान बन गई. उन्होंने मिताली राज की जगह ली.
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान
| कप्तान | टीम | मैच | जीत |
| हरमनप्रीत कौर | भारत | 130 | 77 |
| मेग लेनिंग | ऑस्ट्रेलिया | 100 | 76 |
| हेदर नाइट | इंग्लैंड | 96 | 72 |
| शार्लोट एडवर्ड्स | इंग्लैंड | 93 | 68 |
हरमनप्रीत कौर पर टी20 वर्ल्ड कप का सूखा खत्म करने का दारोमदार
हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने हाल ही महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर यह सफलता हासिल की. अब हरमनप्रीत कौर की नज़रें अगले साल इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर होंगी. इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को अभी सफलता हासिल करनी है. 2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. तीन साल 2023 में सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी. 2018 में भी अंतिम-4 में हार मिली थी और तब इंग्लैंड ने बाजी मारी थी. 2009 और 2010 में भी टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार मिली थी
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, WT20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी

