DPL में भी अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाए हर्षित राणा, फेंकी ऐसी गेंद टूट गई बेल्स, फिर बल्लेबाज के साथ किया ऐसा, मिली सजा, VIDEO

DPL में भी अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाए हर्षित राणा, फेंकी ऐसी गेंद टूट गई बेल्स, फिर बल्लेबाज के साथ किया ऐसा, मिली सजा, VIDEO
ट्रेनिंग के दौरान हर्षित राणा

Story Highlights:

हर्षित राणा पर जुर्माना लगा है

ये जुर्माना उनपर डीपीएल में लगा है

हर्षित राणा वो गेंदबाज हैं जिन्हें आईपीएल में बल्लेबाजों को आक्रामक अंदाज में पवेलियन भेजने के लिए जाना जाता है. इसके लिए राणा पर कई बार फाइन लग चुका है. लेकिन फिलहाल वो दिल्ली प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. राणा नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम 166 रन को डिफेंड कर रही थी और बैटिंग पर वेस्ट दिल्ली लायंस के आयुष दोसेजा था. ऐसे में राणा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. 

हर्षित राणा पर लगा फाइन

बता दें कि ऐसा करने के लिए हर्षित राणा पर फाइन लगा है. हर्षित राणा पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है. डीपीएल ने अपने ऑफिशियल बयान में कहा कि, अडानी दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हर्षित राणा पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है. राणा ने अनुच्छेद 2.5 (ऐसी भाषा, क्रिया या हावभाव का इस्तेमाल करना जो मैच में किसी अन्य खिलाड़ी का अपमान करे ) के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है.

बता दें कि राणा पर आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दो बार फाइन लग चुका है. उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में तो बैन भी कर दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी वो नहीं सुधरे. इस मैच में हर्षित को सिर्फ एक विकेट मिला लेकिन स्ट्राइकर्स ने 11 रन से मैच जीत लिया. फिलहाल टीम 4 मैचों में तीन जीत के साथ पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. लायंस की टीम दो जीत के साथ चौथे पायदान पर है.

राशिद खान बहुत बुरे पिटे! लियम लिविंगस्टन ने बिगाड़े आंकड़े, फेंका टी20 करियर का सबसे महंगा ओवर