राशिद खान बहुत बुरे पिटे! लियम लिविंगस्टन ने बिगाड़े आंकड़े, फेंका टी20 करियर का सबसे महंगा ओवर

राशिद खान बहुत बुरे पिटे! लियम लिविंगस्टन ने बिगाड़े आंकड़े, फेंका टी20 करियर का सबसे महंगा ओवर
rashid khan

Story Highlights:

राशिद खान ने बर्मिंघम फिनिक्स के खिलाफ 20 गेंद में 59 रन लुटाए.

राशिद खान की 5 गेंदों पर लियम लिविंगस्टन ने 26 रन उड़ा दिए.

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को पिछले कुछ समय मे लगातार पिटाई का सामना करना पड़ रहा है. आईपीएल 2025 में फीके रहने के बाद अब इंग्लैंड की हंड्रेड लीग में भी उनकी गेंदों की जबरदस्त धुनाई हुई. 12 अगस्त को ओवल इन्विंसिबल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने बर्मिंघम फिनिक्स के खिलाफ 20 गेंद में 59 रन लुटा दिए. उनकी गेंदों पर चार चौके और छह छक्के लगे. उनकी सबसे ज्चादा पिटाई लियम लिविंगिस्टन ने की जिन्होंने उनकी आखिरी पांच गेंद पर 26 रन कूट दिए. इस तरह राशिद खान के नाम हंड्रेड लीग का सबसे महंगा ओवर हो गया. साथ ही यह उनकी सबसे महंगी टी20 बॉलिंग भी हो गई.

राशिद के 59 रन से पहले हंड्रेड में सबसे महंगी बॉलिंग का रिकॉर्ड डेविड वीजे के नाम था. उन्होंने 2022 में 53 रन दिए थे और एक विकेट लिया था. ऐसे ही आंकड़े डेविड पेन के भी हैं जिन्होंने 2023 में 53 रन खर्च कर एक विकेट लिया था. अभी तक चार ही गेंदबाजों ने हंड्रेड में एक मैच में 50 या इससे ज्यादा रन दिए हैं.

हंड्रेड लीग में सबसे महंगी बॉलिंग का रिकॉर्ड

 

गेंदबाज बॉलिंग आंकड़े साल
राशिद खान 0/59 2025
डेविड वीजे 1/53 2022
डेविड पेन 1/53 2023
स्टीवन फिन 2/51 2021
क्रिस वुड 0/49 2023

 

IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2025 से पहले इंडिया ए का कमाल, एलिसा हीली-ताहलिया मैक्ग्रा से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 विकेट से पीटा