आईपीएल 2024 में फ्लाइंग किस के कारण एक मैच के सस्पेंड होने वाले गौतम गंभीर के गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी के पहले दिन कहर बरपा दिया. इंडिया डी की तरफ से इंडिया सी के खिलाफ खेलते हुए हर्षित राणा ने तबाही मचा दी. उन्होंने इस मुकाबले में अपने शुरुआती चार ओवर मेडन फेंके, जिसमें दो विकेट भी लिए. राणा ने इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का शिकार किया.
पहले बैटिंग करते हुए इंडिया डी की पहली पारी 164 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद इंडिया सी ने अपनी पारी की शुरुआत की, मगर शुरुआती सात ओवर में ही राणा ने इंडिया सी को दो झटके दे दिए. 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने साई सुदर्शन को विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद सातवें ओवर की चौथी गेंद पर राणा ने कप्तान गायकवाड़ का शिकार किया और उनके विकेट का जश्न उन्होंने अपने पुराने अंदाज में मनाया. उन्होंने फ्लाइंग किस देकर इसका जश्न मनाया.
फ्लाइंग किस के चलते मिली सजा
इसके बाद तो गौतम गंभीर की कोलकताा ने खिताब जीतने के बाद हर्षित राणा के फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन की नकल की थी. हर्षित का फ्लाइंग किस वाला सेलिब्रेशन काफी वायरल भी हुआ. अब दलीप ट्रॉफी में भी वो छा गए. उन्होंने अपने शुरुआती चार ओवर मेडन फेंकर तहलका मचा दिया. राणा ने अपने 5वें ओवर में एक रन दिया.
ये भी पढ़ें :-